Indonesia Missing Plane: सुलावेसी में मिला लापता प्लेन का मलबा, 11 लोग अब भी लापता, तलाश तेज

Must Read

Indonesia: इंडोनेशिया से लापता इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट (IAT) विमान का मलबा सुलावेसी द्वीप पर मिला है. रविवार सुबह राहत एवं बचाव दल को माउंट बुलुसाराउंग की ऊंची ढलानों पर विमान का मुख्य हिस्सा और पूंछ दिखाई दी है. यह विमान 11 लोगों के साथ शनिवार दोपहर को रडार से गायब हो गया था. विमान की तलाश में जुटी वायुसेना और बचाव दलों को सबसे पहले स्थानीय पर्वतारोहियों ने अहम सुराग दिया.

पर्वतारोहियों ने बिखरा हुआ देखा था मलबा

माउंट बुलुसाराउंग पर चढ़ाई कर रहे पर्वतारोहियों ने पहाड़ी की चोटियों के पास धुआं और बिखरा हुआ मलबा देखा था. रविवार सुबह हवाई गश्त के दौरान SAR हेलीकॉप्टरों ने पहाड़ के उत्तरी ढलान पर विमान के टुकड़ों की पहचान की. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मलबे पर इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट का लोगो साफ नजर आ रहा है. विमान का संपर्क शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:17 बजे ग्राउंड कंट्रोल से टूट गया था.

सही लैंडिंग पाथ पर नहीं था विमान

टर्बोप्रॉप ATR 42-500 विमान (रजिस्ट्रेशन PK-THT) योग्याकार्ता से दक्षिण सुलावेसी की राजधानी मकसार की ओर जा रहा था. विमान को अंतिम बार दक्षिण सुलावेसी के मारोस जिले के लेआंग-लेआंग क्षेत्र में ट्रैक किया गया था. परिवहन मंत्रालय के अनुसार रडार से गायब होने से ठीक पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने विमान को अपने रास्ते में सुधार करने के निर्देश दिए थे क्योंकि वह सही लैंडिंग पाथ पर नहीं था.

वहां तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती

विमान में कुल 11 लोग मौजूद थे, जिसमें 8 चालक दल सवार थे. पायलट कैप्टन एंडी दहानंतो भी शामिल थे. इसके अलावा 3 यात्री थे, जो इंडोनेशियाई समुद्री मामलों और मत्स्य मंत्रालय (Marine Affairs and Fisheries Ministry) के अधिकारी बताए जा रहे हैं. बचाव दल ने मलबे की पहचान तो कर ली है लेकिन वहां तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

इलाके में घना कोहरा और चल रही तेज हवाएं

माउंट बुलुसाराउंग नेशनल पार्क का इलाका बहुत खड़ा और पथरीला है. इलाके में घना कोहरा और तेज हवाएं चल रही हैं जिससे हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए समतल जगह नहीं मिल पा रही है. लगभग 400 सुरक्षाकर्मियों की टीम पैदल ही पहाड़ी रास्ते से मलबे तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि विमान में सवार लोगों की स्थिति का पता लगाया जा सके.

इसे भी पढ़ें. PM Modi आज 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन कों दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी-सियालदह समेत इन रास्‍तों पर लगाएगी चक्‍कर

Latest News

अगले हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे Q3 नतीजे, ट्रेड डील अपडेट्स और वैश्विक डेटा

अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार के लिए Q3 नतीजे, भारत-अमेरिका और भारत-ईयू ट्रेड डील से जुड़ी खबरें और वैश्विक आर्थिक डेटा अहम भूमिका निभाएंगे.

More Articles Like This