South Korea Plane Crash में अब तक 62 लोगों की मौत, रनवे पर उतरते ही दीवार से टकराकर कैसे ब्लास्ट हुआ प्लेन, देखें खौफनाक वीडियो

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है. साउथ कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से विमान फिसलकर दीवार से टकरा गया. सूत्रों की मानें तो इस हादसे में अब तक 62 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं, अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे जाकर एक दीवार से टकरा जाता है. टकराने के बाद विमान में एक जोरदार धमाका होता है.

कुछ ही सेकंड में आसमान में भयंकर काला धुआं उठने लगता है. वीडियो में विमान के कुछ हिस्सों में आग की लपटें घिरती हुई भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना से कुछ सेकंड पहले विमान ने ‘बेली लैंडिंग’ (अपने लैंडिंग गियर को पूरी तरह से बढ़ाए बिना) का प्रयास किया था. 

चालक दल के छह सदस्यों सहित 181 यात्री सवार

विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित 181 लोग सवार थे. ये हादसा मुआन एयपोर्ट पर हुआ है. फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है. अधिकारी जेट के पिछले हिस्से से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इस हादसे में घायल हुए यात्रियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि अब तक दो लोग, एक यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट जिंदा पाए गए हैं.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

बताया जा रहा है कि यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था.  दक्षिण कोरिया के मुआन जब यह विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था. इस दौरान रनवे पर फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया. इसके चलते विमान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार अब तक हादसे में 62 लोगों की मौत की खबर है. यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.
Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version