Adani group: अदाणी ग्रुप वियतनाम में लंबी अवधि में 10 अरब डॉलर तक का निवेश करने की योजना बना रहा है. इसकी जानकारी वियतनाम की तुओई ट्रे न्यूज की ओर से दी गई. उन्होंने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पिछले सप्ताह वियतनाम की अपनी व्यावसायिक यात्रा के दौरान हनोई में वियतनामी पार्टी के महासचिव टो लाम के साथ बैठक की थी.
इस दौरान उन्होंने कंपनी की निवेश योजना के बारे में बताया था. इसके साथ ही उन्होंने वियतनाम के विजन और राष्ट्रीय विकास रणनीति की प्रशंसा की और हाल के वर्षों में देश की प्रभावशाली सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए बधाई दी.
भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा प्रदाता अदाणी ग्रुप
गौतम अदाणी ने कहा कि समूह के पास भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बंदरगाहों, हवाई अड्डों, परिवहन, रसद, ऊर्जा और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख परियोजनाओं में निवेश और संचालन का व्यापक अनुभव है, जिसमें भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह मुंद्रा भी शामिल है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अदाणी ग्रुप भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा प्रदाता भी है.
अदाणी ग्रुप 10 अरब डालर का करेगा निवेश
रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने महासचिव टो लैम को कंपनी की चल रही गतिविधियों और वियतनाम के लिए लंबी अवधि की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और समूह की ताकत और वियतनाम की विकासात्मक प्राथमिकताओं, दोनों के अनुरूप 10 अरब डॉलर तक के रणनीतिक निवेश की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
गौतम अदाणी ने इन क्षेत्रों में निवेश पर की चर्चा
इतना ही नहीं, अदाणी ग्रुप को ऊर्जा और रसद के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी कंपनी बताया गया है. कंपनी के वैश्विक अनुभव और क्षमता के मुताबिक, गौतम अदाणी ने वियतनाम द्वारा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में निवेश करने की योजना के बारे में चर्चा की, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, रिन्यूएबल एनर्जी और एआई जैसी उभरती टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
उन्होंने देश में अदाणी ग्रुप के संचालन के लिए अनुकूल परिस्थितियां सुनिश्चित करने के लिए पार्टी और वियतनाम देश से निरंतर समर्थन की आशा व्यक्त की. इसके जवाब में, महासचिव टो लैम ने हाल के वर्षों में भारत के आर्थिक विकास में अदाणी समूह की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और योगदान के लिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को गहरा करने के साधन के रूप में वियतनाम में कंपनी के दीर्घकालिक निवेश दृष्टिकोण की प्रशंसा की.
विज्ञान व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी लीडर ने अदाणी समूह को साझेदारी की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करने के लिए संबंधित मंत्रालयों और स्थानीय अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ सके. उन्होंने कहा कि वियतनाम सक्रिय रूप से रणनीतिक सफलताओं की तलाश कर रहा है, विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे रहा है.
इसके अलावा, इनोवेशन और डिजिटल ट्रांजिशन को बढ़ावा दे रहा है और निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का विस्तार कर रहा है. देश घरेलू कंपनियों और विदेशी निवेश वाले उद्यमों, दोनों को राष्ट्रीय विकास में योगदान देने वाली निवेश और व्यावसायिक परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढें:-ओवल के अंतिम टेस्ट मुकाबले में शुभमन रच सकते हैं इतिहास, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पहली बार होगा ये कारनामा