अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत ने पकडा तूल, ACB प्रवक्ता बोले-मेरे पास है पाकिस्तानी हमले का सबूत!

Afghanistan: पाकिस्तानी हवाई हमले में अफगानिस्तान के पकतीका प्रांत में 3 क्रिकेटर्स की मौत का मामला तूल पकडता जा रहा है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के प्रवक्ता सैयद नसीम सादात ने इस हवाई हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. कहा कि हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि यह हमला पाकिस्तानी राज्य द्वारा किया गया था. सैयद नसीम सादात ने कहा कि पकतीका प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमले में कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी.

क्रिकेटर्स व खेल को युद्ध से दूर रखने की अपील

उन्होंने वैश्विक क्रिकेट बोर्डों से इस हमले की निंदा करने और क्रिकेटर्स व खेल को युद्ध से दूर रखने की अपील की. ACB ने पुष्टि की कि उर्गुन जिले में हुए हवाई हमले में कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून नाम के तीन क्रिकेटरों सहित आठ लोग मारे गएए जबकि सात अन्य घायल हुए. सैयद नसीम सादात ने कहा कि हम सभी क्रिकेट बोर्डों से ऐसी बर्बर हमलों की निंदा करने का आह्वान करते हैं क्योंकि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो शांति का संदेश देता है. क्रिकेटर शांति के दूत हैं और उन्हें युद्ध से दूर रखा जाना चाहिए. युद्ध को खेल में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

हमारे पास स्पष्ट सबूत, यह हमला पाकिस्तानी राज्य द्वारा किया गया

हम क्रिकेट समुदाय और बोर्डों से अपील करते हैं कि वे ऐसे हमलों की निंदा करें और क्रिकेट को युद्ध से अलग रखें. सादात ने आगे कहा कि हमारे पास सबूत हैं और क्रिकेट बिरादरी व दुनिया भर के लोगों ने निश्चित रूप से हमारी मीडिया टीम द्वारा बनाई गई इस घटना की वीडियो रिपोर्ट देखी होगी. हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि यह हमला पाकिस्तानी राज्य द्वारा किया गया था. इस घटना के बादए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रबंधन ने पाकिस्तान द्वारा आयोजित होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान की भागीदारी रद्द करने का फैसला किया.

मारे गए क्रिकेटरों के परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

सादात ने बताया कि ACB प्रबंधन के फैसले का सभी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, जिसमें वरिष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने इस फैसले का समर्थन किया और मारे गए क्रिकेटरों व क्षेत्र के अन्य निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. तीनों खिलाड़ी पहले पकतीका प्रांत की राजधानी शराना में एक अभ्यास मैच खेलने गए थे. उर्गुन लौटने के बादए एक सभा के दौरान उन पर निशाना साधा गया.

इसे भी पढ़ें. World: हमास ने इस्राइल को लौटाया बंधक का शव, हमले के दिन हुई थी मौत

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 October 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version