अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से कनाडा से होने वाले सभी आयातों पर 35% टैरिफ लगाया जाएगा. यह बात उन्होंने कनाडा द्वारा अमेरिका में फेंटेनाइल के प्रवाह को पर्याप्त रूप से रोकने में विफलता का हवाला देते हुए कही.
Canada के जवाबी कार्रवाई पर बढ़ेगा टैरिफ
ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लिखे और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए एक पत्र में कहा कि अगर कनाडा जवाबी कार्रवाई करता है तो टैरिफ और बढ़ सकता है. उन्होंने बातचीत के रास्ते भी खुले रखे हैं और कहा, “अगर कनाडा फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने के लिए मेरे साथ काम करता है, तो हम शायद इस पत्र में बदलाव पर विचार करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच बदलते संबंधों के आधार पर टैरिफ को बढ़ाया या घटाया जा सकता है.
राष्ट्रपति Donald Trump की यह टिप्पणी ऐसे सबूतों के बावजूद आई है जो बताते हैं कि अमेरिका में तस्करी किया जाने वाला अधिकांश फेंटेनाइल कनाडा के साथ उत्तरी सीमा से नहीं, बल्कि मेक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा से प्रवेश करता है.