भारत की ‘त्रिशूल’ अभ्यास से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, पूरे मुल्क का एयरस्पेस बंद

Must Read

Air Force : वर्तमान में भारत की तीनों सेनाओं (जल, थल और वायु सेना) की ओर से 30 अक्टूबर से किए जाने वाले युद्धाभ्यास ‘त्रिशूल’ को लेकर अभी से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. ऐसे में भारत पहले ही नोटम जारी कर चुका है, लेकिन पाकिस्‍तान के पहले से ही रौंगटे खड़े हो गए है कि उसने अपने पूरे हवाई क्षेत्र में नोटम का दायरा बढ़ा दिया है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार करीब-करीब पूरे पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद हो चुका है. यह कदम पाकिस्तान की ओर से उनकी नौ सेना प्रमुख के सर क्रीक क्षेत्र के दौरे के बाद उठाया गया है. बता दें कि भारतीय सेना, नौ सेना और वायु सेना (30 अक्टूबर से लेकर 11 अक्तूबर तक) राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट एक्सरसाइज करने जा रही है.

समुद्र के साथ रेगिस्तानी इलाकों में होगा युद्धाभ्‍यास

जानकारी देते हुए बता दें कि भारतीय सेनाओं का ये युद्धाभ्यास समुद्र के साथ रेगिस्तानी इलाकों में भी होगा. भारत की ओर से एहतियात के तौर पर पहले ही ‘नोटम’ जारी किया गया था, ताकि इसकी चपेट में कोई भी विमान न आ सके. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने खुद ही इसका दायरा लगभग पूरे देश तक बढ़ा दिया है.

राजनाथ सिंह पहुंचे सर क्रीक

इसके साथ ही पिछले ही कुछ दिनों में पाकिस्तान के नेवी चीफ ने क्रीक का दौरा किया और अपनी सेना की तैयारियों का जायजा लिया और इस महीने की शुरुआत में ही भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सर क्रीक इलाके में पहुंचे थे और वहां पर जवानों से मिले थे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री ने सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जाने को लेकर सख्त चेतावनी दी थी.

रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

इतना ही नही बल्कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि सर क्रीक का एक रास्ता कराची तक जाता है. उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र में दुश्मन की ओर से किसी भी तरह की जुर्रत उसका इतिहास और भूगोल दोनों ही बदल सकती है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बदली रणनीति

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की तरफ से हिंद महासागर से लेकर अरब सागर तक भारतीय सशस्त्र सेना एक्टिव है. पहले ब्रिटिश रॉयल नेवी के साथ भारतीय नौ सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया था. कुछ ही समय पहले भारतीय वायु सेना ने कोंकण तट पर एडवांस मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) का सफल परीक्षण किया है. इसके साथ ही अब तीनों ही सेनाएं संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रही हैं.

इसे भी पढ़़ें :- पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तीसरे दिन भी हुई शांति वार्ता, ट्रंप के वादे के बाद भी…

 

 

Latest News

Jaya Ekadashi 2026: कब है जया एकादशी, इस दिन जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, पापों से मिलेगी मुक्ति

Jaya Ekadashi 2026: सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्‍व है. एकादशी भगवान विष्‍णु को समर्पित है इस दिन...

More Articles Like This