Alaska Earthquake : वर्तमान समय में अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलास्का में 6.2 के मैग्नीट्यूड वाला भूकंप आया. बता दें कि भूकंप का केंद्र जमीन से 48 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में भूकंप आने से पहले रूस में भी भूकंप के लगातार तीन झटके लगे थे. इस दौरान अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 21 जुलाई 2025 को भारत के समयानुसार 03:58 बजे अलास्का प्रायद्वीप पर 6.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया.
दूसरी बार महसूस किया गया झटका
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ सप्ताह के अंदर ही अमेरिका के अलस्का में इन भूकंप के झटकों को दूसरी बार महसूस किया गया है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस भूकंप का केंद्र धरती से 36 किलोमीटर नीचे आंका गया था. जानकारी देते हुए बता दें कि कम गहराई वाले भूकंप अधिक खतरनाक होते हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने अलास्का में भूकंप के झटकों के बाद अमेरिका ने सुनामी की चेतावनी जारी की है.
इसे भी पढ़ें :- अप्रैल-जून तिमाही में 22% बढ़ा भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात