एक विस्फोट और…अलास्का में ज्वालामुखी के नीचे भूकंप से दहशत, ‘माउंट स्पर’ पर भूवैज्ञानिकों की पैनी नजर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Alaska Volcano: अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकरेज के निकट ज्वालामुखी के नीचे इस साल भूकंप की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में दहशत मचा दी है. ऐसे में भूवैज्ञानिकों की भी उसपर पैनी नजर बनी हुई है. हालांकि इससे पहले एंकरेज से करीब 129 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में ज्वालामुखी ‘माउंट स्पर’ पिछली बार 1992 में फटा था. इस दौरान लगभग 19 किलोमीटर दूर तक इसकी राख हवा में फैल गई थी, जिसके चलते कई उड़ानों को भी रद्द करनी पड़ी थी.

जारी किया गया था अलर्ट

अलास्का ज्वालामुखी वेधशाला के मुताबिक, अब ज्वालामुखी में एक और विस्फोट शहर के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है. ऐसे में वेधशाला ने अक्टूबर में भूकंप से जुड़ी गतिविधि बढ़ने और उपग्रह के आंकड़ों से जमीन की स्थिति देखने के बाद ‘माउंट स्पर’ के लिए अलर्ट की श्रेणी को ‘येलो’ तक बढ़ा दिया था.

ज्वालामुखी के नीचे भूकंप

दरअसल, वेधशाला के वैज्ञानिक डेविड फी ने बताया कि इस साल ज्वालामुखी के नीचे कम तीव्रता वाले करीब 1,500 भूकंप आए, जो सालभर में सामान्‍य तौर पर आने वाले करीब 100 भूकंप से काफी अधिक हैं. उन्‍होंने कहा कि भले ही इनकी संख्‍या बहुत ज्यादा लग रही हो लेकिन यह उतना भी अधिक नहीं है, ऐसे में यह ज्वालामुखी फटने का एक संकेत भी हो सकता है या नहीं भी हो सकता है.

2004 से 2006 तक क्या हुआ था?

हालांकि इससे पहले भी साल 2004 से 2006 तक भूकंप से जुड़ी इसी तरह की कई गतिविधियां देखी गई, लेकिन उस वक्‍त कोई गंभीर विस्फोट नहीं हुआ था. वहीं, डेविड ने कहा कि हमें अपने आकड़ों में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं दिख रहे है, जिससे पता चल सके कि विस्फोट होने वाला है.

इसे भी पढें:-Syria: विद्रोहियों ने सीरिया के दारा शहर पर किया कब्जा, होम्स छोड़ने को मजबूर लोग

 

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This