ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच दुबई भागने के फिराक में खामेनेई का पूरा परिवार! ट्रांसफर किए 1353 करोड़ रुपए

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ali Khamenei: ईरान में इस समय बढ़ती महंगाई को लेकर खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है, ऐसे में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई पूरे परिवार के साथ दुबई भागने के फिराक में हैं. यह दावा इजरायली मीडिया चैनल-14 द्वारा की गई है. उनका कहना है कि ईरान में जो बवाल चल रहा है, उस बीच खमनाई के बेटे ने 1.5 बिलियन डॉलर (1353 करोड़ रुपए) दुबई ट्रांसफर किए हैं. यह पैसे क्यों ट्रांसफर किए गए हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इजरायली मीडिया के इस दावे में फिलहाल ईरान सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

बता दें कि अयातुल्लाह अली खामेनेई के परिवार में पत्नी मंसूरेह खोजास्ते के अलावा 10 से ज्यादा लोग हैं. खामेनेई खुद 4 बेटे और 2 बेटियों के पिता हैं. खामेनेई के अलावा उनके बेटे मोजतबा खामेनेई ईरान में काफी पावरफुल हैं. मोजतबा को ईरान में खामेनेई के उत्तराधिकारी का भी मजबूत दावेदार माना जाता है.

क्यों खामेनेई के दुबई भागने की है चर्चा?

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ईरान और इजरायल ने रूस की मदद से एक समझौता किया है, जिसमें कहा गया है कि दोनों ही देश पहला हमला एक-दूसरे पर नहीं करेगा. यानी न तो ईरान और न ही इजरायल एक दूसरे पर पहला हमला करेगा. ऐसी स्थिति में ईरान के लिए यूएई एक सेफ मुल्क है. खासकर दुबई.

इसके अलावा, ईरान और यूएई के बीच व्यापारिक रिश्ते भी हैं. दोनों देश ने हाल ही में यमन को लेकर भी वार्ता की थी. जून 2025 में इजरायल और ईरान युद्ध सुलझाने में यूएई ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी.

रूस जाने की भी हुई थी चर्चा

हालांकि दुबई से पहले खामेनेई परिवार के रूस भागने की चर्चा चल थी. ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि संकट की स्थिति में खामेनेई पूरे परिवार के साथ रूस भाग सकते हैं. रूस ईरान का सबसे करीबी दोस्त है. 86 साल के खामेनेई वर्तमान में परिवार के साथ तेहरान में रहते हैं. 1989 में खुमैनी के निधन के बाद अली खामेनेई को ईरान का सुप्रीम लीडर नियुक्त किया गया था.

इसे भी पढें:-‘बड़ा होकर तुम्हारे अमेरिका को मिटा दूंगा!’ ईरानी बच्चे ने दी ट्रंप को धमकी, दुनिया भर में बहस तेज

Latest News

थाईलैंड में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंचा, भारत ने जताया दुख, घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना

New Delhi: थाईलैंड में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. हादसे में...

More Articles Like This

Exit mobile version