सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को इंडोनेशिया के सभी वर्गों से स्पष्ट समर्थन मिला, संजय कुमार झा ने जकार्ता को दिया धन्‍यवाद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

All-Party Delegation: जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को इंडोनेशिया का दौरा पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए वहां “सभी वर्गों से स्पष्ट समर्थन” हासिल किया.

वहीं, भारतीय दूतावास द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि पिछले तीन दिन में जकार्ता में विभिन्न महत्वपूर्ण वर्गों के साथ हुई बातचीत के जरिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भारत के सिद्धांतों और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के दृढ़ रुख को व्यक्त करने तथा स्पष्ट समर्थन हासिल करने में सफल रहा.”

प्रतिनिधिमंडल ने इंडोनेशिया को दिया धन्‍यवाद

बता दें कि सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में अवगत कराने के लिए यहां आया था. वहीं, इंडोनेशिया से मलेशिया के लिए प्रस्‍थान करते वक्‍त संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट के जरिए इंडोनेशिया को “शानदार आतिथ्य, विचारशील वार्ता और आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में अटूट समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया.

सांसद संजय झा के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में सांसद अपराजिता सारंगी (भाजपा), अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), बृज लाल (भाजपा), जॉन ब्रिटास (माकपा), पी बरुआ (भाजपा), हेमांग जोशी (भाजपा), पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और फ्रांस व बहरीन में भारत के राजदूत रहे मोहन कुमार शामिल हैं.

इसे भी पढें:-पोलैंड में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी, इस दिन आ सकता है फाइनल परिणाम

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version