ब्रिटिश थिंक टैंक के संस्थापक पीएम मोदी के सुशासन के हुए मुरीद, भाजपा के घोषणापत्र की भी जमकर की तारीफ

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amandeep Bhogal: भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहा है, ऐसे में ब्रिटेन के प्रमुख थिंक टैंक ग्लोबल ब्रिटेन सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष अमनदीप भोगल (Amandeep Bhogal) ने भारत में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि इस सरकार में न केवल भ्रष्टाचार कम हुआ है बल्कि देश में सुशासन केा भी वो बिल्कुल सही कर रहे हैं. भोगल ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि हम भी पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन से सीख ले सकते हैं.

भाजपा के घोषणापत्र को बताया समावेशी

बता दें कि अमनदीप भोगल ने पूर्व पीएम बॉरिस जॉनसन के साथ मिलकर कुछ साल पहले ही थिंक टैंक ग्लोबल ब्रिटेन सेंटर की शुरुआत की थी. उन्‍होंने भाजपा के घोषणापत्र की भी तारीफ की. भोगल ने कहा इसमें सभी भारतीयों के लिए समावेशी विकास की बात कही गई है, चाहे वो किसी भी पृष्ठभूमि के हों.

उन्‍होंने कहा कि ‘चाहे डिजिटल इंडिया हो, स्किल इंडिया या फिर मेक इन इंडिया, ये सभी नीतियां जिन चीजों के लिए डिजाइन की गई हैं, उनमें पहली है घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना, दूसरा सभी भारतों का समावेशी विकास करना. पीएम मोदी केवल अल्पसंख्यक नीतियों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि कह रहे हैं कि 218 नीतियां हैं, जो अल्पसंख्यकों के लिए भी हैं, इसलिए यह बहुत समावेशी एजेंडा है.’

भारत के साथ मजबूत संबंधों की वकालत

दरअसल, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया है. इसके अलावा एक राष्ट्र-एक चुनाव के साथ ही ग्लोबल साउथ की आवाज के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने की भी बात कही है. भाजपा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता और 2036 ओलंपिक की मेजबानी जैसे वादे भी किए गए हैं. इसके अलावा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने और अगले पांच साल और मुफ्त राशन योजना जारी रखने का भी वादा किया है.

ब्रिटेन थिंक टैंक के संस्‍थापक भोगल ने कहा ‘जब हम प्रशांत महासागर की तरफ देखते हैं तो भारत हमारी विदेश नीति के केंद्र में होना चाहिए. वहीं, यूके के पूर्व व्यापार सचिव जैकब रीस मोग ने भी कहा था कि भारत अगले तीन दशकों में ब्रिटेन का सबसे अहम सहयोगी होगा.’

इसे भी पढ़े:- Taiwan: लाई चिंग ते ने ली ताइवान के राष्ट्रपति पद की शपथ, पहले ही भाषण में चीन के सैन्य धमकियों पर कही दो टूक

Latest News

BJP MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण, महिला सशक्तिकरण और हरित विकास की कई घोषणाएँ कीं

लखनऊ/पीलीभीत: उत्‍तर प्रदेश में एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा आज एक विकासोन्मुखी एवं पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरोजिनी...

More Articles Like This

Exit mobile version