पेरू में एंडीज राजमार्ग पर बड़ा हादसा, सडक से फिसलकर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 18 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amazon news: पेरू में एंडीज पर्वतमाला में राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, लीमा से अमेजन क्षेत्र जा रही एक बस एंडीज पर्वतमाला में एक राजमार्ग पर पलट. इस भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 अन्य लोग घायल हो गए. इसकी जानकारी प्राधिकारियों द्वारा दी गई.

सड़क से फिसलकर ढलान से नीचे गिरी बस

वहीं, जूनिन के स्वास्थ्य निदेशक क्लिफोर क्यूरीपाको ने बताया कि ‘एक्सप्रेसो मोलिना लिडर इंटरनेशनल’ कंपनी की एक ‘डबल-डेकर’ बस जूनिन क्षेत्र के पाल्का जिले में सड़क से फिसलकर एक ढलान से नीचे गिर गई. फिलहाल इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में बस दो हिस्सों में टूटी दिख रही है और अग्निशमन विभाग एवं पुलिसकर्मी घायलों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

चालकों द्वारा लापरवाही-अत्यधिक रफ्तार बन रही दुर्घटनाओं का कारण  

हालांकि इससे पहले तीन जनवरी को भी एक बस नदी में गिर गई थी, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी, जबकि 32 लोग घायल हो गए थे. वहीं, अटॉर्नी जनरल कार्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि चालकों द्वारा लापरवाही और अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाना पेरू में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है.

इसे भी पढें:- WI vs AUS 3rd T20: Tim David ने रचा इतिहास, महज 37 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This