यमन के हूती विद्रोहियों को लेकर अमेरिका ने किया बड़ा फैसला, इजरायल को लगा झटका

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Airstrikes Houthi: अमेरिका बीते कुछ दिनों से हूतियों पर लगातार हमले कर रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह यमन के हूती विद्रोहियों पर करीब 2 महीने से जारी हवाई हमलों को रोकने का आदेश दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने संकेत दिया है कि ‘‘वो अब और लड़ना नहीं चाहते है’’ और उन्होंने ने मालवाहक जहाजों के लिए महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग पर हमला बंद करने का वादा दिया है.

हूतियों पर हमले नहीं करेगा अमेरिका

दरअसल व्‍हाइट हाऊस के ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक की. इस बैठक के शुरुआत में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि हम हूती विद्रोहियों पर तुरंत प्रभाव से हमले बंद करने जा रहे हैं. हूतियों ने अमेरिकी अधिकारियों को संकेत दिया है कि वो अब और लड़ना नहीं चाहते हैं और हम इसका मान रखते हुए हमले रोक देंगे.

इजरायल को नहीं दी गई सूचना

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के सार्वजनिक रूप से इस संबंध में घोषणा किए जाने से पहले प्रशासन ने हूतियों के साथ बातचीत के बारे में इजरायल को सूचित नहीं किया. उन्‍होंने बताया कि इजरायल इस अप्रत्‍याशित घोषणा से नाखुश है, खासकर इसलिए क्योंकि हूतियों ने इजरायल और इसके अन्य अड्डों पर हमले जारी रखे हैं. ऐसा लग रहा है कि अमेरिका और हूतियों के इस लड़ाई से इजरायल को अलग रखा गया है.

इजरायल ने शुरू किए हमले

बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब इजरायली सेना ने हूतियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं. ऐसे में इजरायल का कहना है कि उसने यमन की राजधानी सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पूरी तरह तबाह कर दिया है. इससे पहले रविवार को इजरायल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हूतियों ने मिसाइल से हमला किया था.

इसे भी पढें:-‘कश्मीर हमले का जवाब’, ‘युद्ध की आशंका’… पूरी दुनिया में भारत के एयरस्ट्राइक की चर्चा, जानें किस देश के अखबार ने क्या छापा?

Latest News

Varanasi: गांव की पगडंडियों से निकल कर आसमान में उड़ने लगे है महिलाओं के हौसले

Varanasi: सरकार द्वारा दिए गए ड्रोन ने कशी के महिलाओं को पंख लगा दिया तो ,अब ड्रोन पायलट महिलाओं...

More Articles Like This