US Citizenship: 2023 में 59,100 भारतीयों ने हासिल की अमेरिकी नागरिकता, USCIS ने जारी की रिपोर्ट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Citizenship: अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने हाल ही में अमेरिकी नागरिकता हासिल करने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या के संबंध में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट से पता चला कि 2023 में लगभग 59000 भारतीयों को अमेरिकी नागरिक के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जिससे भारत नए अमेरिकी नागरिकों के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्रोत देश बन गया.

क्या है रिपोर्ट में ?

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार , वित्तीय वर्ष 2023 (30 सितम्बर 2023 को समाप्त वर्ष) के दौरान लगभग 8.7 लाख विदेशी नागरिक अमेरिकी नागरिक बने.   जिनमें से 1.1 लाख से अधिक मैक्सिकन (नए नागरिकों की कुल संख्या का 12.7%) और 59,100 (6.7%) हैं. ) भारतीयों को अमेरिकी नागरिकता प्राप्त हुई.

इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार, नए सूचीबद्ध अमेरिकी नागरिकों में से 44,800 (5.1 प्रतिशत) फिलीपींस से और 35,200 (4 प्रतिशत) डोमिनिकन गणराज्य से थे. रिपोर्ट के अनुसार, एक गैर-नागरिक वैध स्थायी निवासी के रूप में कम से कम 5 वर्ष बिताने के बाद ही देशीयकरण के लिए पात्र होगा. दूसरी ओर, अमेरिकी नागरिक के जीवनसाथी को वैध स्थायी निवासी के रूप में कम से कम तीन साल बिताने की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़े: Qatar-India: भारत लौटे कतर की जेल में बंद सात नेवी अफसर, पीएम मोदी के लिए कही यह बात

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This