America : अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में ईरान में आजादी की मांग कर रहे लोगों की एक रैली में U-Haul ट्रक घुस गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना वेस्टवुड इलाके में हुई, जहां पर भारी संख्या में लोग ईरानी झंडा लहराते हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन में मार्च कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार से प्रदर्शनकारियों की ओर बढ़ा, ऐसे में लागे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि ट्रक की बाहरी दीवारों पर लगे बैनर पर लिखा था- नो शाह, नो रेजीम, अमेरिका 1953 मत दोहराओ. इस दौरान हादसे के तुरंत बाद हालात बेकाबू हो गए. साथ ही गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ट्रक के शीशे तोड़ दिए.
पुलिस के कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू
बता दें कि वीडियो फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि लोग चिल्लाते हुए ट्रक ड्राइवर पर हमले की कोशिश कर रहे थे और साथ ही झंडे के डंडे से ट्रक पर वार कर रहे थे. इस मामले को लेकर पुलिस के कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने ट्रक ड्राइवर को बाहर निकालकर हिरासत में लिया. इतना ही नही बल्कि ड्राइबर को ले जाते समय प्रदर्शनकारी उस पर हमला करने की कोशिश करते नजर आए.
तेहरान के साथ और भी कई शहरों में विरोध प्रदर्शन
इस मामले को लेकर लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. साथ ही 2 लोगों ने जांच के बाद अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. बता दें कि तीसरे घायल की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब ईरान में पिछले 2 हफ्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं. इसके साथ ही तेहरान और अन्य बड़े शहरों में सड़कों पर विरोध जारी है.
हालात को लेकर मस्क से बात करेंगे ट्रंप
हालात के देखते हुए इसी बीच ट्रंप ने कहा कि ईरान में इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर वो अरबपति कारोबारी एलन मस्क से बात करने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि एलॉन मस्क की कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराने में सक्षम है. फिलहाल जानकारी देते हुए बता दें कि वर्तमान में ट्रंप और मस्क के रिश्तों में बीते साल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
इसे भी पढ़ें :- पुतिन की मैडनेस…, हर दिन 1000 सैनिक खो रहा रूस, जेलेंस्की ने किया चौंकाने वाला दावा

