अमेरिकी राजनयिक बर्खास्त, चीनी महिला से रोमांस का लगा था आरोप, ट्रंप की समीक्षा के बाद हुई यह कार्रवाई

Washington: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने देश के एक राजनयिक को बर्खास्त कर दिया है. राजनयिक पर एक चीनी महिला से कथित रोमांटिक संबंध रखने का आरोप लगा था. बताया जा रहा है कि वह महिला चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध रखती है. इस मामले को हाल में लागू किए गए उस प्रतिबंध के तहत पहली कार्रवाई माना जा रहा है, जिसमें अमेरिकी कर्मियों के चीनी नागरिकों से ऐसे व्यक्तिगत संबंध पर रोक लगाई गई थी.

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइड्न के कार्यकाल में लगाया गया था यह प्रतिबंध

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा मामले की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइड्न के कार्यकाल के अंतिम दिनों में यह प्रतिबंध लगाया गया था. इसके तहत चीन में तैनात अमेरिकी सरकारी कर्मियों, उनके परिजनों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त संविदा कर्मचारियों को किसी भी चीनी नागरिक के साथ रोमांटिक या यौन संबंध रखने से मना किया गया था.

संबंधित राजनयिक का नाम नहीं किया गया उजागर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने बताया कि संबंधित राजनयिक को बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री रुबियो के नेतृत्व में हम उन कर्मचारियों के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति बनाए रखेंगे, जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हुए पाए जाएंगे. बयान में संबंधित राजनयिक का नाम उजागर नहीं किया गया, लेकिन एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता जेम्स ओश्कीफ द्वारा ऑनलाइन साझा किए गए गुप्त वीडियो में राजनयिक और उसकी चीनी महिला मित्र नजर आए.

अमेरिकी राजनयिकों से जानकारी के लिए करता है हनीट्रैप का इस्तेमाल

चीन कथित तौर पर अमेरिकी राजनयिकों से संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल करता है. हनीट्रैप एक जासूसी रणनीति है, जिसमें एजेंट रोमांटिक या घनिष्ठ संबंध बनाकर संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि चीन इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल अमेरिकी राजनयिकों से जानकारी प्राप्त करने के लिए करता है.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप ने फिर दोहराया-‘मेरी वजह से ही खत्म हुआ भारत-पाक युद्ध’, भारत से इस बार मिला यह करारा जवाब!

Latest News

10 October 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version