भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी वीई कमर्शियल व्हीकल्स

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह भारत में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 544 करोड़ रुपये (लगभग 576 मिलियन स्वीडिश क्रोना) का निवेश करेगी. कंपनी के बयान के अनुसार, इस नई सुविधा में वोल्वो ग्रुप की उन्नत 12-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) प्रणाली का निर्माण और अंतिम असेंबली की जाएगी.
यह ग्रीनफील्ड फैक्टरी मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास विक्रम उद्योगपुरी एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप में स्थापित की जाएगी. यह नई फैक्टरी वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच 18 साल की सफल साझेदारी में एक और मील का पत्थर है, जो वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करता है. वीई कमर्शियल व्हीकल्स की चेयरमैन और वोल्वो ग्रुप में सीनियर लीडर सोफिया फ्रैंडबर्ग ने कहा कि यह नया निवेश दोनों कंपनियों के बीच बढ़ते विश्वास और तालमेल को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, यह निवेश वोल्वो ग्रुप के साथ एक और लाभकारी साझेदारी की शुरुआत को दर्शाता है और पिछले 18 वर्षों में हमारे द्वारा विकसित की गई मजबूत तकनीकी और औद्योगिक क्षमताओं का लाभ इस साझेदारी को मिलेगा. आयशर मोटर्स के अध्यक्ष सिद्धार्थ लाल ने कहा कि यह ज्वाइंट वेंचर कंपनी के तकनीकी आधार को और मजबूत करती है. उन्होंने कहा, 2008 में अपनी स्थापना के बाद से, हमारी साझेदारी ने लगातार एडवांस प्रोग्राम डिलीवर किए हैं.
यह नया एएमटी प्रोजेक्ट विश्वास और क्षमता पर आधारित है और भारत एवं अन्य उभरते बाजारों में एक अग्रणी कमर्शियल व्हीकल कंपनी बनने के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट वोल्वो ग्रुप के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा और यह भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के उद्देश्यों के साथ तालमेल में होगा. शुरुआत में इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 40,000 यूनिट्स तक होगी. इसके साथ ही, वोल्वो के गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए उत्पादन क्षमता और स्थानीय सप्लाई चेन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा.
Latest News

10 October 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version