मध्य-पूर्व के चारो ओर अमेरिका के घातक बॉम्बर तैनात, निशाने पर ये मुस्लिम देश!

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Military Buildup: हाल के दिनों में डिएगो गार्सिया में अमेरिकी सैन्य विमानों की भारी आवाजाही देखी गई है, जो एक बड़े पैमाने पर हवाई हमले की संकेत दे रही है. अमेरिका इतिहास में इस आईलैंड को मिडिल ईस्‍ट में स्ट्राइक करने के लिए इस्तेमाल कर चुका है और अब फिर से ऐसा करने की संभावना है. डोनाल्‍ड ट्रंप के सत्‍ता में आने के बाद से मध्य- पूर्व में सबसे बड़े अमेरिकी सैन्य हमलों के बाद ऐसी गतिधियां बढ़ गई हैं, जिसमें यमन में हूती-नियंत्रित क्षेत्रों को निशाना बनाया गया.

तैनाती बढ़ा रहा अमेरिका

मध्य पूर्व के चारों ओर अमेरिका अपनी तैनाती बढ़ा रहा है और अपने घातक बॉम्बर तैनात कर रहा है. इससे मालूम होता है कि यमन के साथ ही ईरान पर भी हमला करने की प्‍लानिंग है. इसकी आंच पूरी मध्य पूर्व पर आ सकती है. यूएस ने यमन पर हमला करने के लिए डिएगो गार्सिया में अपने घातक हमलावर विमान तैनात किए हैं. सैन्य उड़ान ट्रैकिंग डेटा के ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) विश्लेषण के अनुसार, कम से कम 5 बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर और 7 सी-17ए ग्लोबमास्टर III परिवहन विमान सुदूर हिंद महासागर बेस पर पहुंच चुके हैं.

यमन में अमेरिका के बढ़ सकते हैं हमले

यह ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने रविवार को पुष्टि की कि वाशिंगटन यमन के हूतियों पर तब तक हमला करता रहेगा जब तक कि लाल सागर में वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों पर वे अपना हमला बंद नहीं कर देते. हाल ही में एक अमेरिकी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हू‍ती विद्रोहियों के खिलाफ अभियान कई हफ्तो तक चल सकता है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डिएगो गार्सिया में बी-2 बॉम्बर की तैनाती हवाई अभियानों के संभावित विस्तार का संकेत है.

मध्य-पूर्व अमेरिका मचाने वाला है कोहराम!

इंटेलफ्रॉग ने के अनुसार, कम से कम 18 अमेरिकी वायु सेना केसी-135 टैंकर प्रशांत महासागर में ट्रैविस एएफबी (कैलिफोर्निया), डैनियल के. इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट (हवाई) और एंडरसन एएफबी (गुआम) पर तैनात है. एक साथ कई ठिकानों पर इतने सारे टैंकरों की तैनाती बड़े पैमाने पर स्ट्राइक विमानों की तैनाती से पहले के जरूरी कदम को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें :- भारत की सामाजिक सुरक्षा कवरेज बढ़कर 49 प्रतिशत हुई: ILO प्रमुख

 

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This

Exit mobile version