पाकिस्ता‍न अमेरिका से खरीदेगा AMRAAM मिसाइल, क्या भारत के इन मिसाइलों के सामने टिक पाएगी? जानें कंपैरिजन

AMRAAM Missile : ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान अमेरिका की शरण में जा पहुंचा है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर दोनों अमेरिकी  राष्ट्रपति ट्रंप के सामने सिर झुकाने पहुंच गए, इसके साथ ही उन्‍होंने कई तरह के सैन्य डील को अंजाम दिया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इसी कड़ी पाकिस्तान को अमेरिका से AIM-120 उन्नत मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (AMRAAM) मिलने की संभावना है.

AIM-120 AMRAAM एयर-टू-एयर मिसाइल

ऐसे में इस मिसाइल की खासियत की बात करें तो AIM-120 AMRAAM एक एयर-टू-एयर मिसाइल है, जो काफी दूर से ही दुश्मन के विमानों को निशाना बनाने में सक्षम है. जानकारी देते हुए बता दें कि इसे F-16 फाल्कन लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल वर्तमान में AMRAAM का C5 वर्जन पाकिस्तानी वायु सेना के पास है, जबकि नया सौदा C8 और D3 वर्जन के उत्पादन के लिए है. जो इसे आधुनिक युद्धक्षेत्र में दुश्मन के विमान, ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को सटीकता से निशाना बनाने की क्षमता देती है.

इन राफेल ने पाकिस्‍तान की हालत की खराब

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने राफेल का इस्तेमाल कर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी थी और इससे पाकिस्‍तान के कई एयरबेस भी तबाह हुए थे. बता दें कि ऑपरेशन के दौरान एयरफोर्स ने राफेल में जिन मिसाइलों को इस्तेमाल किया था उसमें 2 बेहद महत्वपूर्ण हैं. SCALP, जिसे कुछ जगहों पर Storm Shadow या SCALP कहा जाता है, जो कि एक लंबी दूरी की सटीक क्रूज मिसाइल है और इसे यूरोपीय कंपनी MBDA ने बनाया है. इसके साथ ही HAMMER, जिसे SAFRAN कंपनी ने विकसित किया है, यह एक एयर-लॉन्च गाइडेड म्यूनिशन है.

राफेल की खासियत

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, राफेल एक मल्टी-रोल फाइटर जेट (MRFA) है जिसे फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन ने डेवलप किया है. यह विमान हवा के साथ जमीन दोनों प्रकार के मिशनों के लिए लाभदायक है. ऐसे में अगर इसकी स्‍पीड की बात करें तो 2,200 किलोमीटर प्रति घंटा है और रेंज करीब 3,700 किलोमीटर तक है. बताया जा रहा है कि इसमें आधुनिक AESA रडार, डेटा लिंक और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम मौजूद है जो इसे किसी भी वातावरण में प्रभावी बनाता है.

दोनों मिसाइलों को साथ ले जा सकता है राफेल

बता दें कि यह इतना पावरफुल है कि एक साथ राफेल विमान SCALP और HAMMER दोनों मिसाइलों को ले जा सकता है. मतलब एक ही मिशन में लंबी दूरी और मध्यम दूरी दोनों पर हमला करने में सक्षम है. इसके साथ ही युद्धक्षेत्र में एयर-रेफ्यूलिंग की सुविधा इसे लंबी अवधि तक ऑपरेशन करने की क्षमता देती है. वहीं F-16 में लगने वाला AIM-120 AMRAAM का रेंज SCALP से काफी कम है.

इसे भी पढ़ें :- भारत का भविष्य बदल रहा पतंजलि, 10 हजार सेंटर्स से हेल्थ हब बनेगा देश

Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version