अनंत अंबानी ने 30वें जन्मदिन पर 170 किमी की पदयात्रा कर द्वारकाधीश के चरणों में किया नमन, मां और पत्नी ने भी दिया साथ

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anant Ambani Padyatra: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी की 29 मार्च को जामनगर से शुरू हुई 170 किमी की पदयात्रा रविवार को द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गई. उनके इस पदयात्रा में उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट भी शामिल हुईं. अनंत अंबानी ने यह धार्मिक पदयात्रा पूरी कर अपने 30वें जन्मदिन पर भगवान द्वारकाधीश को नमन किया.

उन्‍होंने अपनी इस यात्रा को व्यक्तिगत और आध्यात्मिक यात्रा बताया. अनंत अंबानी ने कहा कि यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और आशीर्वाद से परिपूर्ण रही. भगवान का नाम लेकर यात्रा की शुरुआत की थी और भगवान का नाम लेकर ही यात्रा पूरी हो गई. भगवान श्री द्वारकाधीश की हम पर बहुत कृपा रही है. इसके लिए मैं भगवान श्री द्वारकाधीश का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.

पिताजी ने हमेशा दिया मेरा साथ: अनंत अंबानी

वहीं, द्वारकाधीश के दर्शन-पूजन करने के बाद उन्‍होंने सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि आज मेरी पत्नी और माता जी भी आई हैं. मेरे पिताजी ने भी हमेशा मेरा साथ दिया. इस यात्रा के लिए भी उन्होंने मुझे शक्ति दी. मैं अपने दादी, नानी, सास-ससुर सभी का आभार जताना चाहता हूं.’

मेरे लिए ये गर्व की बात- नीता अंबानी

इस दौरान अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने कहा कि एक मां के रूप में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत को द्वारकाधीश के इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखना बहुत गर्व की बात है. पिछले 10 दिनों से अनंत की पदयात्रा में शामिल सभी युवा हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. मैं द्वारकाधीश से यही प्रार्थना करती हूं कि वे अनंत को शक्ति प्रदान करें.’

पत्नी राधिका मर्चेंट बोलीं- हमें गर्व है…

इसके अलावा, उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने कहा कि अनंत की इच्छा थी कि वे अपनी शादी के बाद पदयात्रा करें. आज उनका 30वां जन्मदिन है. हमें गर्व है कि आज हम यहां अनंत का जन्मदिन मना रहे हैं. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने अनंत की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए आशीर्वाद दिया.

इसे भी पढें:-एक युवक ने कनाडा में मचाया तहलका, संसद पर लगाना पड़ा ताला! जानिए क्या है पूरा मामला

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version