48 साल के पूर्व क्रिकेटर ने की दूसरी शादी, अपनी 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड को बनाया हमसफर!

England: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी 30 वर्षीय गर्लफ्रेंड एंटोनिया लिनिअस-पीट के साथ शादी रचा ली है. जो उनसे 18 साल छोटी हैं. 48 वर्षीय स्ट्रॉस ने 17 दिसंबर 2025 को स्ट्रॉस ने दक्षिण अफ्रीका के ऐतिहासिक शहर फ्रांसहोएक में एंटोनिया से शादी की है. इस शादी को बेहद निजी रखा गया, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल थे.

7 साल बाद जीवन में नया अध्याय शुरू

बता दें कि स्ट्रॉस ने पहली पत्नी रूथ के निधन के लगभग 7 साल बाद अपने जीवन में नया अध्याय शुरू किया है. शादी समारोह में स्ट्रॉस के दोनों बेटेए सैमुअल और लुका भी मौजूद थे. यह शादी स्ट्रॉस के लिए एक भावनात्मक मोड़ साबित हुई, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी रूथ को 29 दिसंबर 2018 को लंग कैंसर के कारण खो दिया था.

दो साल से एंटोनिया के साथ रिश्ता गहराता गया

रूथ की मौत के बाद स्ट्रॉस ने लंबे समय तक अकेलेपन को अपनाया लेकिन पिछले दो साल से एंटोनिया के साथ उनका रिश्ता गहराता गया और आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया. एंटोनिया फिलहाल एक आर्ट एडवाइजरी कंपनी की डायरेक्टर हैं और इससे पहले पीआर एग्जीक्यूटिव रह चुकी हैं. हांगकांग में पली-बढ़ी एंटोनिया ने विल्टशायर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई पूरी की. दो साल पहले किसी कार्यक्रम के दौरान उनका एंड्रयू स्ट्रॉस से परिचय हुआ और तभी से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.

पहली पत्नी की याद में एक फाउंडेशन भी चलाते हैं स्ट्रॉस

एंड्रयू स्ट्रॉस अपनी पहली पत्नी रूथ की याद में एक फाउंडेशन भी चलाते हैं. साल 2019 में स्थापित रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन कैंसर से प्रभावित परिवारों की मदद करता है. खासकर उन बच्चों के लिए जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है. इसके अलावा फाउंडेशन फेफड़ों के कैंसर पर रिसर्च के लिए भी फंड जुटाता है और स्मोकिंग न करने वालों में होने वाले कैंसर पर जागरूकता फैलाता है.

इसे भी पढ़ें. आगामी MPC बैठक में रेपो रेट को घटाकर 5% तक कर सकता है RBI: Report

More Articles Like This

Exit mobile version