एशिया कप में भारत के पहले मैच जीतने पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची, रोने लगे पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक

Asia Cup 2025 : वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की शुरुआत ऐतिहासिक जीत के साथ की. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पहले मैच में ही टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराया. ऐसे में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूएई को 57 रनों पर ढेर कर दिया और इसके बाद लक्ष्य को 4.3 में हासिल किया. बता दें कि ये टी20 इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है. इस दौरान इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने प्रतिक्रिया दी.

जानकारी के मुताबिक भारत के इस जीत से पाकिस्‍तान में डर का माहौल बना हुआ है. जो कि मिस्बाह उल हक के चेहरे पर भी साफ दिखा. बता दें कि दोनों टीमें ग्रुप ए में शामिल हैं और इसके बाद भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ ही है. जिस प्रकार से भारत ने ये जीत हासिल की, उससे मिस्बाह बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. इस मामले को लेकर उन‍का कहना है कि यूएई ने बिना कोशिश किए आसानी से हार मान ली जबकि पिच बिल्कुल भी मुश्किल नहीं थी.

भारत की ऐतिहासिक जीत पर मिस्बाह ने कहा

बता दें कि वर्तमान समय में मिस्बाह उल हक एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी टीवी चैनल पर एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे हैं. इस दौरान भारत की जीत को लेकर उन्होंने कहा, “पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट गिरे थे, यूएई भी अच्‍छा खेल रहे थे. लेकिन अचानक इनकी पूरी टीम बिखर गई. ऐसे में मिडिल ओवरों के लिए यूएई के पास कोई प्लान नहीं था. क्‍योंकि कुलदीप यादव के गेंदबाजी के इरादे को किसी ने नही समझा, सब बस हिट लगाने के चक्कर में आउट हो गए, जबकि पिच पर कुछ खास मुश्किल नहीं थी.”

पाकिस्‍तान ओमान के साथ खेलेगी दूसरा मैच  

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिस्बाह उल हक के चेहरे पर स्‍पष्‍ट दिखाई दे रहा था कि भारत की जीत से उन्हें कितनी मिर्ची लगी है. बता दें कि आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच ओमान के साथ खेलेगी. इसके साथ ही यह मैच खेलने के बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा, जहां भारत ने यूएई को करारी शिकस्त दी.

भारत को पॉइंट्स टेबल में पछाड़ना पाकिस्तान के लिए मुश्किल

यूएई की पकड़ को देखते हुए तो साफ पता चलता है कि भारत को पॉइंट्स टेबल में पछाड़ना अब पाकिस्तान के लिए भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया का नेट रन रेट +10.483 का हो गया है. इसके साथ ही इस ग्रुप का दूसरा मैच पाकिस्तान ओमान के साथ खेलेगी. ग्रुप बी में अफगानिस्तान और बांग्लादेश 1-1 जीत के साथ अंक तालिका में क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें :- ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, इस मामले में पाया गया दोषी

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो नक्सली ढेर, जवानों ने इलाके को घेरा, मुठभेड़ अभी तक जारी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के गंगालूर इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो...

More Articles Like This

Exit mobile version