हमें लोकतंत्र चाहिए, सैन्य शासन नहीं… US में असीम मुनीर की बेइज्जती, पाकिस्तानियों ने ही किया विरोध प्रदर्शन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asim Munir Humiliated in US: वाशिंगटन में पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को बड़ी बेइज्‍जती का सामना करना पड़ा है. यहां दर्जनों पाकिस्तानी-अमेरिकियों ने जनरल असीम मुनीर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. पाकिस्तानियों ने अमेरिकी सेना परेड के दौरान असीम मुनीर का विरोध किया और जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की.

क्‍यों पाकिस्‍तानियों ने किया प्रदर्शन? 

इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य अमेरिकी नीति निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान पाकिस्तान में आर्मी की भूमिका और लोकतंत्र पर उसके प्रभाव की ओर आकर्षित करना था. यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब जनरल मुनीर संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित परेड में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा पर थे.

PTI ने भी शेयर किया विरोध का वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी जनरल असीम मुनीर के भारी विरोध होने का एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि वाशिंगटन में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी लोग असीम मुनीर का विरोध कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में हमें लोकतंत्र चाहिए, सेना का शासन नहीं.

मुनीर पाकिस्तान में लोकतंत्र का हत्यारा

वाशिंगटन में प्रदर्शनकारी ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन पर पाकिस्तान में मानवाधिकारों के हनन, लोकतंत्र के दमन और पत्रकारों पर अत्याचार को लेकर नारे लिखे हुए थे. उन्होंने जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तान में लोकतंत्र का हत्यारा बताया. इसके साथ ही मुनीर को राजनीतिक अस्थिरता, चुनावों में हस्तक्षेप और सेना की बढ़ती राजनीतिक भूमिका के लिए जिम्मेदार बताया.

पाकिस्तानियों ने दिया ये संदेश

प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एक पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक ने कहा कि हम अमेरिका की धरती से दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि पाकिस्तान के लोग सेना के अत्याचारों के खिलाफ हैं. मालूम हो कि जनरल मुनीर अमेरिका की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित 250वीं यूएस आर्मी परेड में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे. यह परेड अमेरिकी सेना की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें कई देशों के सैन्य प्रतिनिधि शामिल हुए.

ये भी पढ़ें :- Delhi NCR Rains: नोएडा-गुरुग्राम में बरसे मेघ, गर्मी से बेहाल लोगों को मिली राहत

 

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This