US military Base Attack: सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला, जांच में जुटी टीम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria; US Military Base: ग्‍लोबल उथल-पुथल के बीच दुनिया के कई मोर्चों पर युद्ध लड़े जा रहे हैं. मिडिल ईस्ट में काफी समय से तनावपूर्ण स्थिति है. हमास, इजराइल और इस्‍मालिक देश ईरान में युद्ध का माहौल हैं. इसी बीच सीरिया में भी हमले होने शुरू हो गए है. हाल ही में सीरिया में अमेरिका के सैन्‍य अड्डा पर हमला हुआ है. हालांकि ये हमला किसने किया है, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन इस हमले के पीछे ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप के होने का आशंका जताई जा रही है.

रक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

अमेरिका के रक्षा अधिकारी ने इस हमले के बारे में बताया कि सीरिया के रूमालिन लैंडिंग जोन में अमेरिकी और गठबंधन सेना के विरुद्ध एकतरफा मानवरहित एरियल सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए हमला किया गया है. रक्षा अधिकारी ने कहा कि इस हमले में किसी भी तरह के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इसके बावजूद भी टीम जांच पड़ताल में लगी है. मिलिट्री बेस पर हमला ड्रोन द्वारा किया गया है.

इराक में भी हुआ था अटैक

अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हमला 9 अगस्त की शाम करीब 5 बजे हुआ. सोशल मीडिया के जरिए मिली जानकारी से हमले वाली जगह पर आग लगने की संभावना है. इस हफ्ते की शुरुआत में पश्चिमी इराक में भी हमला हुआ था, जिसमें 5 अमेरिकी नागरिक जख्‍मी हो गए थे. ये हमला अल-असद एयर बेस पर दो रॉकेट से किया गया था, इसके लिए पेंटागन ने मिलिशिया ग्रुप पर आरोप लगाया था, हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि इस हमला किसने किया.

पिछले साल से ही हो रहे हमले

वर्तमान में सीरिया में करीब 900 अमेरिकी सैन्य कर्मी कार्यरत हैं, जो कि इस्लामिक स्टेट में लोकल कुर्द फोर्स का समर्थन करते हैं. आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच छिड़ी जंग के बाद से ही ईरान समर्थित मिलिशिया समुह के निशाने पर इराक और सीरिया के स्थित अमेरिकी ठिकाने हैं. पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद से ग्रुप ने 170 हमले किए हैं, जिसे इजराइल और हमास युद्ध के बदले के रूप में देखा जाता है.

ये भी पढ़ें :- ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, यात्री प्लेन हुआ क्रैश; इतने लोग थे सवार

 

Latest News

UP Gharauni Law: योगी सरकार का घरौनी कानून मसौदा तैयार, जल्द ही कैबिनेट में होगा पेश

उत्तर प्रदेश सरकार घरौनी को कानूनी दर्जा देने जा रही है. इससे ग्रामीणों को उनके घरों पर मालिकाना हक मिलेगा और बैंक लोन भी मिल सकेगा.

More Articles Like This

Exit mobile version