Sydney: ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर फायरिंग हुई है. न्यू साउथ वेल्स राज्य के एक कस्बे में गुरूवार को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन सेवाओं को लेक कार्जेलिगो में बुलाया गया. इस कस्बे की आबादी करीब 1,500 है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.
हमलावरों के फरार होने की आशंका
वहीं एक अन्य पुरुष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों के फरार होने की आशंका है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि लेक कार्गेलिगो में फिलहाल पुलिस का ऑपरेशन चल रहा है. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल को सील कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों से इलाके से दूर रहने और स्थानीय निवासियों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की है.
अभी खत्म नहीं हुआ है मामला
यह फायरिंग ऐसे समय हुई है जब 14 दिसंबर को सिडनी में हनुक्का समारोह के दौरान गोलीबारी में मारे गए 15 लोगों को याद में ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय शोक है. स्थानीय राज्य संसद के विधायक रॉय बटलर ने इस घटना को बहुत डरावनी स्थिति बताया. उन्होंने कहा कि मामला अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. साथ ही उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई.
शहर में ही कहीं छिपा हुआ है संदिग्ध बंदूकधारी
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शक है कि संदिग्ध बंदूकधारी शहर में ही कहीं छिपा हुआ है. उसके पास लंबी दूरी तक मार करने वाला हथियार हो सकता है. बोंडी बीच पर हुए घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस हफ्ते नए कानून पास किए हैं. इन कानूनों के तहत देशभर में बंदूकें वापस खरीदने (गन बायबैक) की योजना लागू की जाएगी और हथियारों के लाइसेंस के लिए बैकग्राउंड जांच को और सख्त किया गया है.
देश के किसी भी राज्य से ज्यादा हथियार
वहीं न्यू साउथ वेल्स, जहां देश के किसी भी राज्य से ज्यादा हथियार हैं, ने भी नए नियम बनाए हैं. इन नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अधिकतम चार बंदूकें ही रख सकता है और लाइसेंस धारकों के लिए गन क्लब की सदस्यता लेना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें. ‘दुनिया अब अमेरिका के इशारों पर नहीं चलेगी!’, दावोस में कनाडाई पीएम कार्नी ने बोला ट्रंप पर हमला

