ऑस्ट्रेलिया में शार्क का आंतक! अब सर्फर पर किया जानलेवा हमला, तीन दिन में चौथा अटैक, कई समुद्र तट बंद

Sidney: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के तट पर शार्क ने आंतक मचा रखा है. मंगलवार को पॉइंट प्लोमर इलाके में शार्क ने एक 39 वर्षीय सर्फर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह बीते तीन दिनों में तट के पास हुआ चौथा शार्क हमला है. लगातार हमलों को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स के उत्तरी तट और सिडनी के कई समुद्र तटों को बंद कर दिया गया है.

सर्फर को लगे केवल मामूली कट

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे शार्क ने सर्फर के सर्फबोर्ड पर हमला किया. सौभाग्य से बोर्ड ने हमले का अधिकांश असर झेल लिया और सर्फर को केवल मामूली कट लगे. स्थानीय लोगों की मदद से वह खुद किनारे तक पहुंचा और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में छुट्टी दे दी गई. इससे पहले रविवार और सोमवार को सिडनी के अलग-अलग समुद्र तटों पर शार्क हमलों में एक युवक और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

12 वर्षीय लड़के पर सिडनी हार्बर में हमला

जबकि एक अन्य लड़के का सर्फबोर्ड शार्क ने काट लिया था. एक 12 वर्षीय लड़के पर सिडनी हार्बर में हमला हुआ, जिसमें उसके दोनों पैरों के कटने की खबरें सामने आईं. वहीं सोमवार शाम मैनली इलाके में एक युवा सर्फर शार्क के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ.  अधिकारियों ने बताया कि हालिया बारिश के कारण समुद्र का पानी मटमैला हो गया है, जिससे बुल शार्क के हमलों का खतरा बढ़ जाता है.

इलेक्ट्रॉनिक ड्रमलाइन भी तैनात

समुद्र तटों पर इलेक्ट्रॉनिक ड्रमलाइन भी तैनात की गई हैं ताकि शार्क की मौजूदगी की समय रहते जानकारी मिल सके. सर्फ लाइफ सेविंग न्यू साउथ वेल्स ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल समुद्र में न उतरें और तैराकी के लिए स्विमिंग पूल का ही इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें. Nitin Nabin चुने गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, PM Modi ने दी बधाई

Latest News

वायु प्रदूषण से बचने में सिर्फ मास्क काफी नहीं…, आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें

Air Pollution Health Protection Tips: देश के कई शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों की सेहत के लिए गंभीर...

More Articles Like This

Exit mobile version