Balochistan: बलूचिस्तान में छिड़ी जंग… छह घंटे में मारे गए 102 पाकिस्तानी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Balochistan: बलूचिस्तान पर अब पाकिस्तानी सेना की पकड़ कमजोर होती जा रही है. बलूच लड़ाकों लगभग पूरे पाकिस्‍तान पर कब्‍जा कर लिया है. ऐसे में देश में पाकिस्तानी सेना और बलूच लड़ाकों के बीच जंग जैसे हालात बने हुए है.

इसी बीच बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ऑपरेशन हेरोफ शुरू किया है. उनका कहना है कि इस ऑपरेशन के शुरू होने महज छह घंटे के भीतर ही 102 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. जबकि पाकिस्‍तानी सेना का कहना है कि अलग अलग जगहों पर हुए मुठभेड़ में 21 आतंकवादी मारे गए है.

सैन्य काफिलों पर हमला करना मकसद

वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑपरेशन में बीएलए के मजीद ब्रिगेड के आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं. इस ऑपरेशन का मुख्‍य उद्देश्‍य पाकिस्तानी सेना के बेला कैंप के बड़े हिस्से पर कब्जा करना और सैन्य काफिलों पर घात लगाकर हमला करना है.

मिलिट्री बेस पर छह घंटों से कब्जा

जीयंद बलूच ने बताया कि बेला में मिलिट्री बेस पर किए गए हमले में 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. वहीं, बीएलए के फिदायीन यूनिट ने मिलिट्री बेस के एक बड़े हिस्से पर पिछले छह घंटों से कब्जा जमाया हुआ है. जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी  ने दावा किया है कि मिलिट्री बेस पर अभी तक सभी फिदायीन सुरक्षित हैं और हमारे संपर्क में हैं.

झड़पों में 62 सैनिक मारे गए

बता दें कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने सभी हाइवे पर चेक प्वाइंट बना लिया है और अपना कब्‍जा जमा लिया है. इस ऑपरेशन में बलूच आर्मी का फतह स्क्वाड और स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वाड (STOS) शामिल हैं. उनका कहना है कि अब तक नाकाबंदी के दौरान हुई झड़पों में 62 से अधिक सैनिक मारे गए हैं. ऐेसे में ही अब तक कुल 102 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है.

बीएलए ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सेना, नेवी और पुलिस के 22 से अधिक सदस्यों को पकड़ा गया है. साथ ही चेक प्वाइंट पर दुश्मनों की पहचान करके उनको मारा गया है.

इसे भी पढें:-अमेरिका में हनुमान जी की मूर्ति का विरोध, मंदिर में घुसकर कट्टरपंथियों ने मचाया बवाल

Latest News

Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 01 May, 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This