बांग्लादेश में एक और हिंदू की निर्मम हत्या, मामूली विवाद में कारोबारी को फावड़े से पीट-पीटकर मार डाला

Dhaka: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिन्दुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. गाजीपुर जिले के कालिगंज इलाके में शनिवार को केले को लेकर हुए एक मामूली विवाद में 55 वर्षीय हिंदू कारोबारी लिटन चंद्र घोष की फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासी वहां एकत्र हो गए और उन्होंने तीनों आरोपियों पकड़ लिया. पुलिस ने हत्या के सिलसिले में तीनों को हिरासत में लिया है.

गायब हो गया था केले का एक गुच्छा

लिटन चंद्र घोष बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल के मालिक थे. पुलिस के अनुसार मासुम मिया की केले की बगान है, जहां से केले का एक गुच्छा गायब हो गया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ी हिंसा से जुड़ी है या नहीं? कालिगंज थाने के प्रभारी अधिकारी ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि हत्या के सिलसिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों स्वपन मिया (55), मजेदा खातून (45), मासुम मिया (28) को हिरासत में लिया गया है.

दोनों पक्षों के बीच शुरू हो गई बहस

पुलिस के अनुसार मासुम मिया की केले की बगान है, जहां से केले का एक गुच्छा गायब हो गया था. तलाश के दौरान उसने वही केले लिटन के होटल में देखे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने लिटन की फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. लिटन के परिजनों ने बताया कि मासुम सुबह करीब 11 बजे होटल आया था और पहले होटल के एक कर्मचारी अनंत दास से किसी छोटी बात पर झगड़ा हुआ.

पूरे मामले की गहन जांच कर रही है पुलिस

इसके बाद उसके माता-पिता भी मौके पर पहुंचे और मामला मारपीठ में बदल गया. इसके बाद फावड़े से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण या साजिश तो नहीं थी? घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासी वहां एकत्र हो गए और उन्होंने तीनों आरोपियों मासूम मियां, उसके पिता स्वपन मियां और मां माजेदा खातून को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें. ‘कांग्रेस ने असम को हिंसा के आग में धकेला’, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के भूमि पूजन कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी  

Latest News

‘खतरे में यूक्रेन की परमाणु सुरक्षा!’, रूस बना रहा विनाशकारी हमले का प्लान, विदेश मंत्री ने दी पुतिन को चेतावनी

Kyiv: खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि रूस अब यूक्रेन पर बडा हमला कर सकता है. यह जानकारी...

More Articles Like This

Exit mobile version