मंदिर पर बुलडोजर एक्शन: भारत की आपत्ति के बाद बैकफुट पर आया बांग्लादेश, कहा- सरकार पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: ढाका के मंदिर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर भारत सरकार ने सख्‍त आपत्ति जताई थी, जिसके बाद बांग्लादेश बैकफुट पर आ गया है और इस मामले को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपनी सफाई पेश की है. दरअसल, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा और पूजा स्थलों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन सार्वजनिक भूमि पर धार्मिक संरचनाओं का निर्माण स्वीकार नहीं है.

बता दें कि बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि ढाका के खिलखेत क्षेत्र में स्थित मंदिर रेलवे की जमीन पर बनाया गया था ऐसे में सार्वजनिक भूमि को पुनः प्राप्त करने के लिए उचित प्रक्रिया के तहत इसे हटाया गया. इसके साथ ही इसमें आरोप लगाया गया कि मंदिर की शुरुआत एक अस्थायी मंडप के रूप में हुई थी. हालांकि आयोजको के बार-बार याद दिलाने के बावजूद अस्थायी ढांचे को स्थायी बनाने का प्रयास किया गया.

पूजा स्थलों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध

विदेश मंत्रालय के मुताबिक 26 जून को बांग्लादेश रेलवे ने खिलखेत क्षेत्र में रेल पटरी के किनारे बनी सभी अनधिकृत संरचनाओं को शांतिपूर्ण तरीके से हटा दिया. वहीं, सभी पूजा स्थलों को कानून के साथ किसी भी अंतर्निहित अनुरूपता के आधार पर भेदभाव किए बिना पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में किसी को भी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करके कोई धार्मिक संरचना बनाने की अनुमति नहीं है. हालांकि बांग्लादेश पूजा स्थलों की सुरक्षा सहित सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.

गिरा दिया गया था दुर्गा मंदिर

बता दें कि  बांग्लादेश रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को ढाका के खिलखेत इलाके में बने अस्थायी दुर्गा मंदिर को गिरा दिया था, जिसपर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. दरअसल भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि कुछ चरमपंथी ढाका के खिलखेत में बने दुर्गा मंदिर को गिराने की मांग कर रहे थे, लेकिन अंतरिम सरकार ने मंदिर की सुरक्षा करने के बजाय इसे अवैध कब्जा बता दिया और आज मंदिर ढहा दिया गया.

उन्‍होंने कहा कि हम इस बात से बेहद दुखी हैं कि बांग्लादेश में बार बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. रणधीर जयसवाल ने कहा कि अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हिंदू समुदाय, उनकी संपत्ति और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

इसे भी पढें:-‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029’ की मेजबानी करेगा भारत, गृहमंत्री अमित शाह ने बताया हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

 

Latest News

Janmashtami का पर्व आज, राष्ट्रपति मुर्मू और PM Modi ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

Krishna Janmashtami 2025: आज 16 अगस्त को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. देशभर में...

More Articles Like This