Barack Obama Arrest: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की गिरफ्तारी का एक वीडियों पोस्ट किया है, जिसमें FBI एजेंट एजेंट व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से बराक ओबामा को गिरफ्तार करते हुए दिखाई दे रहे है. हालांकि ट्रंप द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियों AI जनरेटेड वीडियो है.
जेल की पोशाक में नजर आए ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा साझा किए गए वीडियों में दिखाया गया है कि ओबामा को ट्रंप के पास बैठे है, जिसके बाद FBI एजेंट्स आते हैं और ओबामा को धक्का देकर कुर्सी से नीचे गिरा देते हैं इसके बाद वो ओबामा के हाथों में हथकड़ियां लगाते हैं. इस दौरान पास में ही बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति मुस्कुराते दिखाई दे रहे है. इस वीडियों अंत में ओबामा जेल की पोशाक में एक सेल के अंदर नजर आते हैं.
🚨 JUST IN: President Trump posted an AI video of Barack Obama being ARRESTED by FBI and rotting in a prison cell
MAKE THIS A REALITY, @AGPamBondi! 🔥 pic.twitter.com/E72YOBpcrO
— Nick Sortor (@nicksortor) July 20, 2025
“कोई भी कानून के ऊपर नहीं है”
डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा के इस गिरफ्तारी वाले वीडियों को “कोई भी कानून के ऊपर नहीं है” कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इसे उकसाने वाला बताया तो कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो एपस्टीन फाइल्स से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है.
ट्रंप ने ओबामा पर लगाए थें ये आरोप
बता दें कि हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने ओबामा पर प्रशासन पर 2016 के चुनाव में उनके खिलाफ चुनावी धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया था. वहीं, इससे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी इसी तरह की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ओबामा और उनके प्रशासन के कई सीनियर अधिकारियों ने मिलकर एक साजिश रची थी, जिसका मकसद यह साबित करना था कि ट्रंप की 2016 की राष्ट्रपति चुनाव में जीत रूस की मदद से हुई थी.
इसे भी पढें:-अमेरिका के अलास्का में भूकंप के झटके से दूसरी बार हिली धरती, सुनामी की भी दी चेतावनी