भारत-पाक के बीच खिताबी जंग, एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी देंगे PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जानें BCCI का रुख

Must Read

BCCI Stand On Asia Cup Final 2025 : आज 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि आज के फाइनल मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत जाती है, तो एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरपर्सन मोहसिन नकवी विनिंग टीम को ट्रॉफी देंगे. लेकिन जानकारी देते हुए बता दें कि ACC के चेयरपर्सन कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं. बता दें कि एशिया कप का ये मैच जीतने के बाद भारत को इस टूर्नामेंट में विनिंग ट्रॉफी भी इसी शख्स के हाथ से मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने एशिया कप में किसी भी पाकिस्तानी के साथ हाथ नहीं मिलाया है. इस दौरान अब यह सवाल उठ रहा है कि टीम इंडिया मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेगी या नहीं लेगी.

भारत-पाकिस्तान मैच पर BCCI का रुख

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एशिया कप 2025 के लीग स्टेज में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. लेकिन इसके साथ ही ये बात भी सामने आ रही है कि खिलाड़ियों ने सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के फैसले का पालन किया था. ऐसे में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी कुछ स्टेटमेंट भारत के खिलाफ दिए थे.

ट्रॉफी लेने के लिए टीम इंडिया का रूख

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि एसीसी अध्यक्ष के इस तरह के स्टेटमेंट को देखते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों को सख्त संदेश दे सकता है और यही वजह है कि एसीसी चेयरपर्सन से ट्रॉफी लेने के लिए टीम इंडिया पीछे हट सकती है. लेकिन बीसीसी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. बता दें कि इस मैच में मोहसिन नकवी पीसीबी के अध्यक्ष से ज्यादा एसीसी के चेयरपर्सन के तौर पर मौजूद रहने वाले हैं, लेकिन उनकी सभी बातें अब तक भारत के खिलाफ रही हैं.

इसे भी पढ़ें :- वियतनाम में ‘बुआलोई’ तूफान ने मचाई तबाही, कई हवाई अड्डे किए गए बंद

Latest News

29 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This