नेतन्याहू का भारत दौरा रद्द होने पर बोला इजरायल, ‘हमें भारत की सिक्योरिटी पर पूरा भरोसा’

Benjamin Netanyahu : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा स्थगित होने के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कारणों से अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा स्थगित कर दी है. बता दें कि इजराइल ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज किया और कहा कि उन्हें भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. इसके साथ ही दोनों पक्ष यात्रा की नई तारीखों पर समन्वय कर रहे हैं. साथ ही इसे लेकर उन्‍होंने सोशल मीडिया के एक्‍स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया और कहा कि ‘भारत के साथ इजराइल का रिश्ता और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के बीच रिश्ता बहुत मजबूत है.’

यात्रा को लेकर नई तिथि पर समन्वय

इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को पूरा भरोसा है. उनके यात्रा को लेकर टीम पहले से ही नई यात्रा तिथि पर समन्वय कर रही हैं.’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबि‍क खबर सामने आयी है कि नेतन्याहू 2018 के बाद भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए दिसंबर में नई दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन हाल ही में लाल किले के पास हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है.

फिलहाल इस मामले को लेकर काफी अटकलें बताई जा रही है. उन्‍होंने ये भी कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीखों को अंतिम रूप देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

भारत आने की यात्रा बन रहे नेतन्याहू

मीडिया रिपोर्ट के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू साल के आखिर में भारत आने की योजना बना रहे थे. जानकारी देते हुए बता दें कि यह इस साल तीसरी बार है जब उन्होंने अपना भारत का दौरा कैंसिल किया है. इसके पहले उन्‍होंने 2018 में आखिरी बार भारत की यात्रा की थी. इस दौरान वह 14 जनवरी से 19 जनवरी तक छह दिन भारत में रहे थे और यह उनका भारत का दूसरा दौरा था.

इसे भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान ने उरी के हाइड्रो प्रोजेक्टर को बनाया निशाना, CISF जवानों ने चकनाचूर किया मुनीर का सपना

Latest News

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का विवाद और गहराया, अब दो सुंदरियों ने अपना टाइटल लौटाया, जजों ने भी किया था रिजाइन

New Delhi: इस साल की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता विवादों के घेरे में आ गई है. अब दो सुंदरियों ने...

More Articles Like This

Exit mobile version