भारत फोर्ज और फ्रांस के साझेदारी से होगा निर्माण, मिलकर बनाएगी AAROK घातक ड्रोन

Must Read

Bharat Forge Share : भारत में डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान 1.9  परसेंट की उछाल के साथ भारत फोर्ज के शेयर की कीमत BSE पर 1,325.05 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. बता दें कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,648.73 करोड़ रुपये है. इस दौरान कंपनी के 52-सप्ताह का उच्चतम मूल्य 1,826.2 प्रति शेयर और 52-सप्ताह का न्यूनतम मूल्य 919.1 प्रति शेयर रहा.

भारत फोर्ज ने फ्रांसीसी कंपनी के साथ की डील

दरअसल, भारत फोर्ज ने रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर फ्रांसीसी कंपनी टर्गिस गेलार्ड के साथ एक बड़ी डील की है. ऐसे में कंपनी के शेयरों में आई तेजी का कारण समझौता ज्ञापन हैं. बता दें कि इस डील के दौरान देश की सेना को AAROK  मानव रहित हवाई वाहन की आपूर्ति कराई जाएगी. ऐसे में टर्गिस गेलार्ड-भारत फोर्ज के बीच हुए इस समझौते से भारत के डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा.

दोनों मिलकर बनाएंगे AAROK ड्रोन

जानकारी के मुताबिक, AAROK ड्रोन बेहद खतरनाक है. बता दें कि इस ड्रोन को भारत फोर्ज और टर्गिस गेलार्ड दोनों साथ में मिलकर बनाएंगे. इस दौरान यह ड्रोन हवा में 450 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 20 घंटे से अधिक समय तक के लिए उड़ान भर सकता है और जरूरत पड़ने पर दुश्मनों के एयर डिफेंस सिस्टम, सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकता है.

50 से 100 करोड़ के बीच AAROK ड्रोन की कीमत

बता दें कि एडवांस्ड रडार और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सेंसर इसे दुश्मनों के नजरों से बचाए रखने में भी मदद करेगी. जानकारी के दौरान फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है,  लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक AAROK ड्रोन की कीमत 50 से 100 करोड़ के बीच बैठ सकती है.

इस भी पढ़ें :- कनाडा यात्रा पर ग्लोबल साउथ की आवाज बने पीएम मोदी, आतंकवाद मुद्दे पर की वैश्विक चर्चा, जी-7 के नेताओं का किया धन्यावाद

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This