Harvard के विदेशी छात्रों को बड़ी राहत, अमेरिकी अदालत ने Trump प्रशासन के आदेश पर लगाई रोक

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अमेरिका (America) के मैसाचुसेट्स प्रांत में एक जज ने शुक्रवार, 23 मई को ट्रंप प्रशासन के उस आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी, जिसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के दरवाजे अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए बंद कर दिए गए थे. अदालत का यह फैसला होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) द्वारा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एसईवीआईएस सिस्टम (स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम) का उपयोग करने की अनुमति रद्द करने के एक दिन बाद आया.
यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आइवी लीग स्कूल पर हमले को और तेज करने का हिस्सा था. डीएचएस के फैसले में कहा गया था कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विदेशी छात्रों को किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरित होना होगा, अन्यथा उनका दर्जा समाप्त हो जाएगा. ऐसा अनुमान है कि हार्वर्ड में 780 भारतीय छात्र और स्कॉलर हैं.

अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के बिना हार्वर्ड, हार्वर्ड नहीं 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार सुबह अदालत में दायर एक मुकदमे में कहा, सरकार ने एक हस्ताक्षर के साथ हार्वर्ड के लगभग एक-चौथाई छात्रों, यानी विदेशी छात्रों को हटाने की कोशिश की है, जो यूनिवर्सिटी और इसके मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के बिना हार्वर्ड, हार्वर्ड नहीं है.

हम इस गैरकानूनी और अनुचित कार्रवाई की करते हैं निंदा- एलन एम. गार्बर  

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एलन एम. गार्बर ने कॉलेज को लिखे एक पत्र में कहा कि हम इस गैरकानूनी और अनुचित कार्रवाई की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि यह कदम हार्वर्ड के हजारों छात्रों और स्कॉलर के भविष्य को खतरे में डालता है. देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए अमेरिका आए अनगिनत अन्य लोगों के लिए एक चेतावनी है.

ट्रंप ने कोलंबिया विश्वविद्यालय जैसे अन्य प्रमुख कॉलेजों के खिलाफ भी उठाया कदम 

ट्रंप प्रशासन ने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों और यहूदी छात्रों पर हमलों से निपटने में विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण विश्वविद्यालय के सभी वित्तपोषण को निलंबित कर दिया है तथा इसकी कर-मुक्त स्थिति को रद्द करने की मांग की है. ट्रंप ने कोलंबिया विश्वविद्यालय जैसे अन्य प्रमुख कॉलेजों के खिलाफ भी कदम उठाया है.

डीएचएस ने सात हजार विदेशी छात्रों के बारे में मांगी थी जानकारी 

डीएचएस ने हार्वर्ड से उसके 13 स्कूलों के सात हजार विदेशी छात्रों के बारे में जानकारी मांगी थी, जो प्रस्तुत कर दी गई. मुकदमे में कहा गया, 22 मई को डीएचएस ने हार्वर्ड के जवाब को अपर्याप्त माना, बिना कारण बताए या किसी ऐसे विनियमन का हवाला दिए जिसका हार्वर्ड अनुपालन करने में विफल रहा. डीएचएस के आदेश पर अदालत की अस्थायी रोक मुकदमे के कुछ ही घंटों के भीतर आ गई.
Latest News

NDA से पहली बार पासआउट होंगी 17 महिला कैडेट्स, कहा- रोंगटे खड़ें कर देने वाला…लेकिन हमने कर दिखाया

NDA Women POP: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से महिला कैडेट्स के पहले बैच के पासआउट होने में कुछ ही...

More Articles Like This