Turkey terror attack: तुर्की आतंकी हमले में बड़ा अपडेट, अब तक गई है 5 की जान; 22 घायल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Turkey terror attack: तुर्की में कल एक आतंकी हमला हुआ. देश की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के कैंपस पर आतंकी हमला हुआ है. बुधवार को हुए इस आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं. इस बात की जानकारी सरकारी एजेंसियों की ओर से दी गई.

तुर्की में हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने बताया कि कम से कम दो हमलावर मारे गए हैं. वहीं, देश के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.

देश में हालात हुए काबू

जानकारी के अनुसार अब तुर्की में सुरक्षाबलों ने राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित कंपनी पर हमले के बाद हालात को नियंत्रित कर लिया गया है. हालांकि, अभी जांच एजेंसियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस हमले के पीछे कौन- कौन हो सकता है.

अनुमान जताया जा रहा है कि कुर्दिश और इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अतीत में इस तरह के हमलों को अंजाम दिया है. हमले को लेकर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में सादे कपड़े पहनकर आया एक शख्स असॉल्ट राइफल पकड़े हुए दिख रहा है

हमलावरों में महिला शामिल

तुर्की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिसर में घटना को अंजाम देने वालों में एक महिला समते तीन लोग पहुंचे. सभी टैस्की से परिसर में पहुंचे थे. हमलावरों ने हमला करने के लिए हथियार लिया हुआ था. सबसे पहले हमलावरों ने टैक्सी के पास में एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया, जिससे अफरातफरी मच गई, इस अफरातफरी का फायदा उठाते हुए सभी परिसर में पहुंच गए. इस घटना के बाद तुर्की के सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए.

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This