Elon Musk ने 36 का आंकड़ा होने के बाद भी की जेफ बेजोस की तारीफ, इन लोगों को बताया सबसे बुद्धिमान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Billionaire Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज के साथ उनके पॉडकास्ट “वर्डिक्ट विथ टेड क्रूज” में उनसे बातचीत की. इस दौरान रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने मस्‍त से सवाल किया कि वो दुनिया के किस सीईओ की सबसे ज्यादा प्रशंसा करते हैं या दुनिया का वह कौन सबसे बुद्धिमान व्यक्ति है, जिससे वह कभी मिले हैं.

ऐसे में टेस्‍ला के सीईओ ने 3 टेक लीडर्स का नाम लिया, जिन्हें वह सबसे बुद्धिमान मानते हैं. मस्क ने अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस, ओरैकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन और गूगल के पहले सीईओ और को-फाउंडर लैरी पेज की प्रशंसा की और कहा कि वो तीन लोग है, जिन्‍हें मैं जानता हूं.

जेफ बेजोस की तारीफ में क्या बोले एलन मस्क?

सबसे पहले अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की तारीफ करते हुए मस्‍क ने कहा कि “जेफ बेजोस ने कई मुश्किल और महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दिया है.” बता दें कि मस्क का जेफ बेजोस के लिए यह बयान उनकी 20 वर्षो की जगजाहिर प्रतिस्पर्धा होने के बाद आया है. दरअसल, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन स्पेस प्रोजेक्ट्स को लेकर एक-दूसरे से परस्पर विरोध और प्रतिस्पर्धा का भाव रखती है, जो हाल ही के समय में और भी बढ़ गया है. इसी बीच उन्‍होंने एक कॉमेडी फिल्म “स्टेप ब्रदर्स” से कुछ मीम्स शेयर किए, जिसमे वे दोनों टेक टाइटन्स के बीच समन्वय बनाने का संकेत देते हैं.

लैरी एलिसन बहुत बुद्धिमान हैं’

एलन मस्क ने आगे लैरी एलिसन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ओरैकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन बहुत ही बुद्धिमान हैं. मेरा मानना है कि वह दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक हैं.” मस्‍क ने कहा कि वो लैरी एलिसन के साथ एक लंबे समय से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2018 से 2022 तक टेस्ला बोर्ड में काम करते हुए मस्क के ट्विटर को अधिग्रहण करने के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश भी किया था. इसके अलावा, वो दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. एलिसन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को डेवलप करने के लिए कथित तौर पर महंगे एनवीडिया जीपीयू को हासिल करने में मस्क की मदद की थी.

मस्क ने की गूगल के को-फाउंडर की तारीफ

इसके अलावा, अरबपति एलन मस्क ने गूगल के को-फाउंडर और सीईओ लैरी पेज की भी तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि एक व्यक्ति के उपलब्धियों का इस्तेमाल उसकी IQ के मूल्यांकन करने के लिए भी किया जा सकता है.”

इसे भी पढें:-भारत बनेगा नया अमेरिका, नई दिल्ली से हाथ मिलाने को 45 देश तैयार

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This