अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने रचा इतिहास, सबऑर्बिटल रॉकेट न्यू शेपर्ड को किया लॉन्‍च

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Blue Origin New Shepard NS-33 Launch: अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने अपने सबऑर्बिटल रॉकेट न्यू शेपर्ड (New Shepard) को NS-33 मिशन के तहत सफलतापूर्वक लॉन्च कर इतिहास रच दिया है. दरअसल, कंपनी का ये मिशन अब तक की 13वीं क्रूड फ्लाइट रही, जिसमें 6 आम नागरिकों को अंतरिक्ष की दहलीज तक ले जाया गया.

NS-33 मिशन में शामिल यात्रियों में वैज्ञानिक, कारोबारी और स्पेस के शौकीन शामिल थे. दरअसल, ब्लू ओरिजिन हर मिशन में एक विविध समूह को जगह देता है, जो अंतरिक्ष पर्यटन के लिए एक नया अध्याय लिख रहा है.

रॉकेट ने कार्मन रेखा को किया पार

बता दें कि इस फ्लाइट ने टेक्सास के प्राइवेट लॉन्च साइट से उड़ान भरी और करीब 11 मिनट की यात्रा में यात्रियों को 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाकर वापस सुरक्षित जमीन पर उतार दिया. इस उड़ान के दौरान रॉकेट कार्मन रेखा (Kármán line) को पार किया, जिसे अंतरिक्ष की आधिकारिक सीमा माना जाता है.

खुद को हवा में तैरते दिखे यात्री

वहीं, इस उड़ान के दौरान यात्रियों ने कुछ पल के लिए भारहीनता (weightlessness) का अनुभव किया, जहां उन्‍होंने खुद को हवा में तैरते देखा. इसके साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष से पृथ्वी की गोलाई और काले आसमान का अद्भुत नज़ारा भी देख लिया. वापसी में कैप्सूल पैराशूट के सहारे सुरक्षित टेक्सास के रेगिस्तान में उतरा.

क्‍या है न्यू शेपर्ड रॉकेट की खासियत?

दरअसल, न्यू शेपर्ड एक पूरी तरह से स्वचालित (autonomous) और दोबारा इस्तेमाल होने वाला (reusable) रॉकेट है, जिसे मानव और वैज्ञानिक प्रयोगों को सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष और वापस लाने के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं, इसका तेज टर्नअराउंड और बार-बार उड़ने की क्षमता इसे भविष्य के व्यावसायिक अंतरिक्ष यात्रा के लिए बेहद उपयुक्त बनाती है.

अंतरिक्ष पर्यटन की दौड़ में ब्लू ओरिजिन

ब्लू ओरिजिन की शुरुआत जुलाई 2021 में हुई थी, उस वक्‍त कंपनी के संस्‍थापक जेफ बेजोस खुद पहले मिशन में सवार हुए थे. तब से अब तक कंपनी 60 से ज्यादा लोगों को अंतरिक्ष की सैर करा चुकी है. इसका सीधा मुकाबला अब वर्जिन गैलेक्टिक और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों से है. बता दें कि हाल के ही वर्षो में कंपनी ने ऑल-फीमेल क्रू, सेलिब्रिटी यात्रियों और आम नागरिकों को लेकर कई रोमांचक मिशन पूरे किए हैं, जिससे इसकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता में लगातार इज़ाफा हुआ है.

इसे भी पढें:-अंतरराष्ट्रीय संसदीय दिवस की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, किरेन रिजिजू समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This