Mauritania: मॉरिटानिया के तट के पास गाम्बिया से स्पेन की ओर जा रही प्रवासियों से भरी एक नाव संतुलन बिगड़ने से पलट गई. इससे कम से कम 69 लोगों की डूबकर मौत हो गई है. हालांकि, तटरक्षक बल ने मौके पर 17 लोगों को बचा लिया है. अभी भी कई लोग लापता हैं. जिनके लिए रेसक्यू चलाया जा रहा है.
लकड़ी की डोंगी जैसी नाव में 160 लोग सवार थे..
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक यह नाव लकड़ी की डोंगी जैसी थी, जिसमें करीब 160 लोग सवार थे. यात्रियों में ज़्यादातर गाम्बिया और सेनेगल के नागरिक थे. बचाए गए लोगों ने बताया कि यह नाव छह दिन पहले गाम्बिया से रवाना हुई थी. इसका गंतव्य स्पेन का कैनरी द्वीपसमूह था. तटरक्षक बल और राहत एजेंसियाँ समुद्र में गिरे यात्रियों की तलाश में जुटी हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. कई लापता लोगों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस गर्मी की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक यह हादसा
अटलांटिक महासागर के रास्ते यूरोप पहुंचने का यह खतरनाक सफ़र प्रवासियों के बीच लगातार बढ़ रहा है. गरीबी, बेरोजगारी और असुरक्षा से बचने की कोशिश में बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग को चुन रहे हैं. कामिनांडो फ्रोंटेरास की प्रवक्ता हेलेन मालेनो ने तटरक्षकों से खोज अभियान जारी रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि यह हादसा इस गर्मी की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है.
9,000 से अधिक प्रवासी समुद्र में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे
इस सप्ताह की शुरुआत में मॉरिटानिया की सुरक्षा बलों पर अन्य अफ्रीकी देशों के प्रवासियों के साथ व्यवस्थित रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल करीब 47,000 प्रवासी स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह पहुंचे थे. वहीं स्पेन की गैर- सरकारी संस्था कामिनांडो फ्रोंतेरास का अनुमान है कि इसी अवधि में 9,000 से अधिक प्रवासी यूरोप पहुंचने की कोशिश में समुद्र में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे.
इसे भी पढ़ें. Russia Ukraine War: जेलेंस्की फिर ट्रंप से करेंगे मुलाकात, रूस से चल रही जंग को खत्म करने का उठाएंगे मुद्दा