‘भारत के साथ मिले PoK समेत पूरा जम्मू-कश्मीर’, ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का बड़ा बयान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bob Blackman: ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू और कश्मीर पर भारत के रुख के लिए अपने लंबे समय से चले आ रहे समर्थन को दोहराया है. जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में एक हाई-टी कार्यक्रम में PoK पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे का विरोध करते हुए कहा कि पूरे जम्मू और कश्मीर को भारत के साथ फिर से मिला देना चाहिए.

ब्‍लैकमैन ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने की उनकी मांग तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी है और यह पीएम मोदी की सरकार की तरफ से 2019 में लिए गए फैसले से जुड़ी नहीं है. ब्लैकमैन ने कहा कि उनका यह रुख 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद बना था.

‘1992 में कही थी अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बात

बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि “मैंने सिर्फ तब अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बात नहीं की जब पीएम मोदी ने इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया और लागू किया. मैंने यह बात 1992 में कही थी, जब कश्मीरी पंडितों को जम्मू और कश्मीर से बाहर निकाल दिया गया था.” उस समय की अपनी सक्रियता को याद करते हुए, ब्रिटिश सांसद ने कहा कि ब्रिटेन में विस्थापित समुदाय के साथ हुए अन्याय की ओर ध्यान दिलाने के लिए प्रयास किए गए थे.

ब्लैकमैन ने कहा कि “हमने उस समय एक बड़ी बैठक की थी ताकि लोगों से कहा जा सके कि यह गलत है, यह अन्याय है कि लोगों को सिर्फ उनके धर्म के कारण उनके पैतृक घरों से बाहर निकाला जा रहा था.”

हमेशा की है आतंकवाद की निंदा

ब्रिटिश सांसद ने आगे कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में आतंकवाद की लगातार निंदा की है और जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान के नियंत्रण की आलोचना की है. ब्लैकमैन ने कहा कि “मैंने ना केवल होने वाले आतंकवाद की निंदा की है, बल्कि मैंने जम्मू और कश्मीर रियासत के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे की भी निंदा की है. मैंने शुरू से ही कहा है कि पूरे जम्मू और कश्मीर रियासत को भारत के शासन के तहत फिर से मिला देना चाहिए.”

भारत के साथ खड़ी हो ब्रिटेन की सरकार

इसके अलावा, उन्‍होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वो इस हमले से स्तब्ध हैं जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की राहत है कि तब से शांति बनी हुई है, लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक है. उन्होंने ब्रिटेन की सरकार से आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने का आग्रह किया, क्योंकि नई दिल्ली पश्चिमी देशों के साथ करीबी सुरक्षा सहयोग चाहता है.

ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को बताया नाकाम देश

वहीं, इससे पहले जून में ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच कार्यक्रम के दौरान, ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को ‘नाकाम देश’ बताया था और उसके नागरिक-सैन्य संतुलन पर सवाल उठाए थे. उस वक्‍त उन्‍होंने कहा था कि यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि देश को उसके लोकतांत्रिक संस्थान चला रहे हैं या उसके जनरल. उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए भारत के साथ एकजुटता से खड़ा होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:-तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल हुआ सबसे बड़ा स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’, 22 नॉट से अधिक है गति

More Articles Like This

Exit mobile version