ब्रिटेन के विदेश मंत्री का इस दिन भारत दौरा, FTA पर मुहर लगने की उम्मीद

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain Foreign Minister: हाल में हुए ब्रिटेन के आम चुनाव में 4 वर्षों बाद लेबर पार्टी की सरकार बनी है. लेबर पार्टी की सरकार में केर स्टार्मर प्रधानमंत्री बने है. वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी बने है. नई सरकार के विदेश मंत्री पहली बार भारत की यात्रा करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को ब्रिटेने के विदेश मंत्री डेविड लैमी भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता होने की संभावना है.

वहीं, इस वार्ता के नए मापदंड इस सप्ताह निर्धारित किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले 2022 में तत्कालीन कंजर्वेटिव सरकार के तहत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता शुरू हुई थी. इस वार्ता का मुख्य लक्ष्य हर साल 38.1 अरब पाउंड की द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को बढ़ावा देना रहा था. हालांकि, आम चुनावों के कारण इस वार्ता पर ब्रेक लग गया था.

जानिए पूरी डिटेल

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान भारतीय पक्ष इस बात पर स्पष्टता चाहेगा कि क्या लेबर सरकार चीजों को वहीं से शुरू करना चाहती है, जहां से उन्हें छोड़ा गया था या किसी तरह से नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है. एक समाचार पत्र में छपे एक सूत्र के बयान के अनुसार भारत सकारात्मक रुख के साथ वार्ता बहाल करने का इच्छुक है, लेकिन तारीख पर स्पष्टता की जरूरत है.”

वहीं, आगे सूत्र ने कहा, “पिछली सरकार में व्यापार समझौता अंतिम चरण में था, और हम देखना चाहते हैं कि क्या लेबर सरकार वहीं से शुरू करना चाहती है जहां मार्च में चुनाव से पहले इसे छोड़ा था, या फिर नए सिरे से शुरू करना चाहती है. पेशेवरों के लिए वीजा पर हमारा रुख नहीं बदला है. हम लेबर सरकार के तहत सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं.”

भारत का ब्रिटेन को खुला ऑफर

गौरतलब है कि ब्रिटेन में इस महीने 04 जुलई को हुए चुनाव में लेबर पार्टी की भारी जीत हुई है. इस जीत से कुछ दिन पहले ही भारत-ब्रिटेन संबंधों पर अपने अंतिम प्रमुख हस्तक्षेप के दौरान लैमी ने लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) को बताया कि उनका इरादा जल्द से जल्द इस समझौते को पूरा करने का है.

यह भी पढ़ें: भारत में कुछ सालों में दोगुनी हो जाएगी बुजुर्गों की आबादी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This