Phnom Penh: सेंट्रल कंबोडिया के कम्पोंग थॉम प्रांत में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एक बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर नदी में जा गिरी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में आठ महिलाओं समेत 13 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर लोगों को बचाने का काम शुरू किया गया.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कम्पोंग थॉम प्रांत में संतुक जिले के डिप्टी पुलिस चीफ सिव सोवन्ना ने बताया कि यह जानलेवा हादसा स्थानीय समयानुसार तड़के करीब तीन बजे हुआ. डिप्टी पुलिस चीफ ने न्यूज एजेंसी के साथ टेलिफोनिक बातचीत में बताया कि आठ महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हो गए. जानकारी मिल रही है कि दुर्घटना की वजह संभवतः नींद में गाड़ी चलाना हो सकता है.
सभी पीड़ित कंबोडिया के ही नागरिक
उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद घायल लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया. इस हादसे का शिकार होने वाले सभी पीड़ित कंबोडिया के ही नागरिक हैं. शवों को पास के काकोह पगोडा भेज दिया गया है. एक पुराने कम्यून पुलिस ऑफिसर ने बताया कि हादसा चे. चुमनास गांव में ओ प्रसात ब्रिज पर हुआ. वहां किसी और चीज से कोई टक्कर नहीं हुई थी.
बस ड्राइवर को शायद आ गई होगी नींद
मौके पर मौजूद पुलिस ने यह नतीजा निकाला कि बस ड्राइवर को शायद नींद आ गई होगी. उसने दाईं ओर के ब्रिज बैरियर में टक्कर मारी और वाहन पानी में जा गिरा. वहां पानी गहरा हैए लगभग पांच मीटर. मैंने बस को पानी से बाहर निकालते हुए देखा, जिसके अंदर लाशें थीं. यह दिल दहला देने वाला था.
मरने वालों की संख्या अभी भी ज्यादा
साउथ ईस्ट एशियाई देश में रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या अभी भी ज्यादा है. सिन्हुआ ने एक सरकारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 2025 के पहले नौ महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 1,062 लोग मारे गए और 2,256 अन्य घायल हुए.
इसे भी पढ़ें. दिल्ली ब्लास्ट केस: NIA ने चार और मुख्य आरोपियों को दबोचा, कुल 6 की गिरफ्तारी