लॉचिंग के दौरान फुस्स हुआ चीनी रॉकेट, 8 कंबोडियाई सैनिकों की मौत

Must Read

Cambodia-Thailand War : एक बार फिर कंबोडिया-थाईलैंड के बीच संघर्ष के दौरान चीनी हथियार फेल साबित हुए हैं. बता दें कि लांचिंग के दौरान ही यह रॉकेट फट गया. इस दुर्घटना में थाईलैंड पर चीनी रॉकेट लांच कर रहे कंबोडियाई सैनिक ही शिकार बन गए. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 8 कंबोडियाई सैनिकों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसकी वजह से चीनी हथियारों की विश्वसनीयता पर फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें कि यह घटना कंबोडिया-थाईलैंड की  सीमा पर हुई है. बॉर्डर पर चीनी रॉकेट लॉन्चर में ब्लास्ट होने से 8 कंबोडियाई सैनिक मारे गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन निर्मित MLRS टाइप 90B रॉकेट लॉन्च के दौरान ही फट गया. बता दें कि कंबोडिया-थाईलैंड सीमा के बिलकुल पास यह घटना हुई. लॉन्‍च के दौरान ही यह घटना हुई और वह फट गया, जिसमें 8 कंबोडियाई सैनिक मारे गए. इस घटना के बाद एक बार फिर चीनी हथियार सवालों के घेरे में आ गए हैं.

विस्फोट से कंबोडिया का टूटा भरोसा

बता दें कि यह विस्फोट लाइव लॉन्च के दौरान हुआ और पूरा ट्रक क्रू के सामने आग की लपटों में घिर गया. माना जा रहा है कि इस घटना की वजह से कंबोडिया का चीन पर से भरोसा तोड़ दिया है. इसके साथ ही कंबोडिया और थाईलैंड के बीच यह लड़ाई दक्षिण पूर्व एशिया में वर्षों में देखी गई सबसे तीव्र सीमा झड़पों में से एक बन रही है. इस संघर्ष में अब हथियार खुद ही खराब हो रहे हैं. जहां कंबोडियाई सेना द्वारा उपयोग किए जा रहे चीनी टाइप 90B रॉकेट सिस्टम में बार-बार विस्फोट की खबरें आई हैं.

पहले भी कई बार फेल हुए चीनी हथियार

इसके पहले भी कई बार चीनी हथियार फेल साबित हुए हैं. बता दें कि कुछ ही समय पहले मई में भारत-चीन संघर्ष के दौरान भी पाकिस्तान द्वारा भारत पर लांच किए गए चीनी हथियार फैल साबित हुए थे. जानकारी के मुताबिक, इन हथियारों में चीनी मिसाइलें, ड्रोन और अन्य हथियार शामिल थे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई चीनी हथियार भारत में निर्धारित टारगेट तक पहुंचने से पहले ही फुस्स हो गए थे. अब थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष के दौरान भी चीनी हथियार फेल साबित हुए हैं.

ट्रंप ने 2 बार कराया युद्ध विराम

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देश विवादित भूमि को लेकर रॉकेट और तोपखाने की गोलाबारी कर रहे हैं. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच ट्रंप ने 2 बार युद्ध विराम समझौता कराया, लेकिन नवीनतम युद्धविराम समझौता टूट चुका है. इसी के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. दोनों पक्षों में लगातार गोलाबारी और सीमा पार हमलों के बीच दर्जनों लोग मारे गए हैं और 5 लाख से अधिक लोग पहले ही इलाका छोड़ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :- ‘चीन ने फिर अलापा अरुणाचल हमारा!’, अमेरिका-भारत के रिश्तों को भी कमजोर करने की कोशिश, पेंटागन की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

Latest News

भारतीय IPO मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड, दो वर्ष में जुटाए 3.8 लाख करोड़ रुपए

पिछले दो वर्षों में भारत का आईपीओ मार्केट नए रिकॉर्ड्स बनाने में सफल रहा है. इस दौरान लगभग 701...

More Articles Like This