अमेरिका का 51वां राज्य बनेगा कनाडा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada 51st state OF US : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्‍य बनने के बारे में विचार कर रहा है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति के मुताबिक, वाशिंगटन और ओटवा के बीच ये सौदा गोल्डन डोम एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर हो सकता है. ऐसे में चलिए जानते है कि क्‍या है आयरन डोम और इसके बारे में ट्रंप का क्‍या कहना है.

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि कनाडा को उनके प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली में मुफ्त में शामिल किया जा सकता है, लेकिन यदि वो संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका का 51वां राज्य बनने के लिए सहमत हो जाए. साथ ही उन्‍होंने चेतावनी भी दी है कि कनाडा को 61 बिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा. हालांकि उन्‍होंने ये दावा भी किया है कि कनाडा, अमेरिका का 51वां राज्य बनने के लिए एक असामान्य प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. मगर ट्रंप के इस दावे पर अभी तक कनाडा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

कनाडा ने डोल्डन डोम में जताई थी रूचि

बता दें कि हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी कहा था कि उनकी सरकार अमेरिका के प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम में शामिल होने को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत कर रही है. कार्नी ने कहा कि क्या यह कनाडा के लिए एक अच्छा विचार है? हां, अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना जरूरी है.

इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि इस मुद्दे पर ट्रंप से सीधी बातचीत हुई है, फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर विचार-विमर्श जारी है. कनाडाई पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि कनाडा को आने वाले समय में संभावित मिसाइल खतरों का सामना करना पड़ सकता है.

2029 तक तैयार हो जाएगा गोल्डन डोम

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में अमेरिका के लिए एक उन्नत मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम का वादा किया था. इसी सिलसिले में अमेरिका ने गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाने की घोषणा की, जिसकी अनुमानित लागत 175 अरब अमेरिकी डॉलर आंकी गई है. वहीं, कयास लगाए जा रहे है कि गोल्डन डोम साल 2029 तक तैयार हो जाएगा.

इसे भी पढें:-Earthquake in Manipur: भूकंप के झटकों से कांपी मणिपुर की धरती, घरों से बाहर निकले लोग, जानें तीव्रता

Latest News

पटना रोड शो पर निकले पीएम मोदी, पुष्‍प वर्षा कर ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में नारेबाजी कर रहे लोग

PM Modi in Patana:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो शुरू हो चुका है. इस बार प्रधानमंत्री...

More Articles Like This