कनाडा की जमीन को दूषित कर रहे खालिस्तानी, मंदिर में हुए तोडफोड़ को लेकर ट्रूडो की पार्टी के सांसद का दावा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada: कनाडा में एडमोंटन के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हाल ही में तोड़-फोड़ के साथ ही मंदिर के दीवारों को भारत विरोधी नारे लिखे जाने की बात सामने आई थी, इतना ही नहीं, वहां सांसदों पर हमले भी किए गए थें, जिसके पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है. इस हमले को लेकर भारतीय मूल के प्रमुख कनाडाई सांसद चंद्र आर्य चिंता व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक कनाडा में स्वतंत्रता के अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के एक सांसद ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि खालिस्तानी चरमपंथियों हमारे कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स की ओर से मिले अधिकारों का दुरुपयोग करके हमारी भूमि को प्रदूषित कर रहे हैं.

गुरपतवंत सिंह पन्नू के वीडियो का दिया जवाब

इसके साथ ही उन्‍होंने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के उस वीडियो का भी जवाब दिया, उन्होंने कहा है कि आर्य और उनके हिंदू-कनाडाई दोस्त भारत वापस चले जाएं. सांसद चंद्र आर्य ने पन्नू को जवाब देते हुए कहा, हमने (हिंदुओं) कनाडा के सामाजिक- आर्थिक विकास में बहुत सकारात्मक और उत्पादक योगदान दिया है

‘दुनिया के सभी हिस्सों से कनाडा में आए हिंदू’

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद ने आगे कहा कि हिंदुओं ने अपने इतिहास के साथ कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को काफी हद तक समृद्ध किया है. उन्‍होंने कहा कि हमारे अद्भुत देश कनाडा में दुनिया के सभी हिस्सों से हिंदू आए हैं. दक्षिण एशिया के हर देश, अफ्रीका और कैरेबियन के कई देशों और दुनिया के कई अन्य हिस्सों से, हम यहां आए हैं और कनाडा हमारी भूमि है.

यह भी पढ़ें:-Ballistic Missile: भारत ने किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए कैसा है यह सिस्टम?

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version