कनाडा ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, अब फंडिंग को लेकर कही ये बड़ी बात

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Canada Relation: भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ते नजर आ रहा है. कनाडा सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस ने कहा कि चीन और भारत अवैध फंडिंंग कर रहे हैं और दुष्प्रचार कर के देश के प्रवासी समुदाय को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. एक रिपोर्ट में सीएसआईएस ने यह भी दावा किया कि भारत ने कनाडा की अंदरूनी राजनीति में भी हस्तक्षेप किया है. वह फंडिंग और अन्य मदद करके अपनी पसंद के नेताओं को कनाडा की संसद तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.

इसी के साथ रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि भारत सरकार कनाडा के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने और खालिस्तान आंदोलन के लिए समर्थन को कमजोर करने की कोशिश में बड़ी भूमिका निभा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत पर कई आरोप लगाने वाली इस रिपोर्ट को सीएसआईएस ने ‘कंट्री समरीज’ नाम दिया है.

रिपोर्ट में क्या-क्या है दावा

जो रिपोर्ट कनाडा सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस ने जारी की है, उसके अनुसार भारत की सरकार अवैध रूप से फंडिंग कर के कनाडा में रहने वाले प्रवासी समुदाय को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है और भारत सरकार अपनी पसंद के उम्मीदवारों को मदद करती है, इसमें नामांकन प्रक्रिया में हस्तक्षेप भी शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सरकार यहीं से दखल की शुरुआत करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह खुलासा सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों और संघीय विभागों से मिली जानकारी के आधार पर किया गया है.

कनाडा ने पहले भी लगाए थे आरोप

उल्लेखनीय है कि भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में दरार पिछले साल ही पड़ने लगी थी. दरअसल, 18 सितंबर 2023 को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में कहा था कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की खुफिया एजेंसी का हाथ है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं.

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version