लॉरेंस गैंग की पाकिस्तानी डॉन को खुली चुनौती- ‘भारत में किसी विदेशी माफिया की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे’

Must Read

Chandigarh: पंजाब और दिल्ली-NCR में अपने नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश में जुटे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को लॉरेंस गैंग ने खुली चुनौती दी है. लॉरेंस गिरोह ने कहा है कि भारत की जमीन पर किसी विदेशी माफिया की  दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस टकराव से गैंगवार होने की भी आंशका जताई जा रही है. खुफिया एजेंसियों के इनपुट की माने तो ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए पाकिस्तानी गिरोह भारतीय गैंगस्टरों को अपने प्रभाव में लेने की कोशिश कर रहा है. इसी को देखते हुए लॉरेंस गैंग ने यह सीधी चुनौती दी है.

गैंगस्टर और उसके साथी की एक कॉल रिकार्डिंग सामने आई

लॉरेंस गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और उसके साथी की एक कॉल रिकार्डिंग सामने आई है. गोल्डी ढिल्लो कहता है कि ‘दीपू भाई देख, जिस दिन से हमने भट्टी के ठिकाने पर चक्कर मारा है, तब से वह अपने फ्लैट को छोड़कर अपनी गाड़ी में वीडियो बनाता है. साथ ही साथ टिकटॉक पर लाइव आता है. एक तरफ तो भट्टी रो रहा है कि मेरा पांच करोड़ रुपये वापस कर दो. मैं कहना चाहता हूं कि अगर तुम इतने बड़े डॉन हो तो आकर हमसे लेकर दिखा दो पांच करोड़. आओ और हमें मारकर ले लो.’

हमसे भट्टी पांच रुपये लेकर दिखा दे, फिर हम मानेंगे

दीपू कहता है कि ‘अगर ऐसी बात है तो प्रशासन न दिलवा देता इसे पैसे. भट्टी खुद को डॉन बताता है और कहता है कि मैंने अपने हाथों से काम किए हैं. अगर तुम में बिल्कुल भी दम है तो आकर मेरे से पैसा लेकर दिखाएं. पांच करोड़ रुपये की बात तो दूर की है, हमसे भट्टी पांच रुपये लेकर दिखा दे, फिर हम मानेंगे.’पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अगर पाकिस्तानी नेटवर्क और भारतीय गिरोह आमने-सामने आए तो हालात गैंगवार की तरफ बढ़ सकते हैं.

सरहद पार से होने वाली ड्रग्स और हथियार सप्लाई पर नजर रख रही हैं पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पहले से ही सरहद पार से होने वाली ड्रग्स और हथियार सप्लाई पर नजर रख रही हैं. दो साल में पंजाब सरकार ने 10 से अधिक बड़े ऑपरेशन चलाकर तस्करी मॉड्यूल तोड़े और करोड़ों की खेप जब्त की. इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए इन संदेशों को गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी हाल में पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क को भारत में पैर जमाने नहीं दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. फतेहपुरः पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पिता-पुत्री की मौत, बेटा गंभीर, चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Latest News

अमेरिका में चर्च पर फायरिंग करने वाले शख्स को मिले थे कई बडे मेडल, जानें कौन है सैनफोर्ड?

Washington: अमेरिका में रविवार को ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप स्थित मिशिगन के मॉर्मन चर्च में गोलीबारी और दहशत फैलाकर चार...

More Articles Like This