जिनपिंग की नाक के नीचे बैठकर महिला जासूस ने कर दिया खेल, सी‍क्रेट फाइलें चुराकर भेज दी विदेश

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: दुनियाभर में जासूसों का जाल फैलाने वाले चीन में एक महिला ने खेला कर दिया है. दरअसल, चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नाक के नीचे बैठी एक महिला जासूस ने 3 लाख गुप्त फाइलें चुराकर विदेश भेज दीं.  इसका खुलासा होते ही चीन में हड़कंप मच गया है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. सैन्य अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों को डर है कि ये फाइलें ताइवान भेजी गई होंगी. जानकारी के अनुसार, महिला का ताइवान कनेक्शन है.

महिला के पास मिला डिवाइस

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, झांग सरनेम की ये महिला बीजिंग स्थित मंत्रालय में कार्यरत थी. काम के दौरान ही उसके पास से एक डिवाइस मिला है, जिसके बाद उसकी जांच की गई. जांच के दौरान अधिकारी तब चौंक गए जब उन्‍हें 3 लाख सीक्रेट फाइलों के गायब होने की जानकारी मिली.

स्कैन कर वी-चैट से भेजा गया फाइल

चीनी अधिकारियों के अनुसार, उक्त महिला ने सबसे पहले उन अधिकारियों से संपर्क किया, जिन्हें चीन की खुफिया जानकारी चाहिए थी. इसके बाद महिला अधिकारी ने उन दस्‍तावेजों को अपने कब्जे में लिया, जिसे बाहर नहीं भेजा जा सकता था. महिला अधिकारी ने इन दस्‍तावेजों को पहले स्कैन किया और फिर उसे वी-चैट के माध्‍यम से भेजना शुरू किया. रिपोर्ट के अनुसार, महिला अधिकारी ने अब तक तीन लाख डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर विदेश भेज दिया है. इसके बदले अधिकारी को कितने पैसे मिले हैं, इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने में चीन की सरकार लगी हुई है.

महिला की कैसे हुई गिरफ्तारी?

चीनी अधिकारियों का कहना है कि महिला अधिकारी ने अपने कुर्सी पर एक डिवाइस लगा रखा था, जिसके जरिए सीक्रेट मीटिंग को शूट किया जा रहा था. यह डिवाइस बुधवार को नीचे गिर गया, जिसके बाद वहां उपस्थित अधिकारी सतर्क हो गए. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने विशेष विभाग को बुलाकर पूरा मामला उनके हवाले कर दिया.

इसकी जांच शुरू किया गया तो उसे जासूसी के बारे में पता चला. चीन में लगातार जासूसी के मामलों में इजाफा हो रहा है. बता दें कि चीन में जासूसी को गंभीर श्रेणी का क्राइम माना जाता है. जासूस का आरोप सिद्ध होने पर व्‍यक्ति को फांसी की सजा दी जाती है. महिला अधिकारी के खिलाफ भी जासूस का केस दर्ज कर ट्रायल शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- FY26 में 10 लाख यूनिट्स तक पहुंच सकती है कमर्शियल वाहनों की बिक्री: Report

 

 

 

 

 

Latest News

Sarva Pitru Amavasya: आज सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये उपाय, वरना पितृ दोष से होंगे परेशान

Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या यानी अश्विन माह की अमावस्या के दिन पितरों की विदाई हो जाती है और...

More Articles Like This

Exit mobile version