उत्‍तरी चीन में प्राकृतिक आपदा का कहर, बाढ़ की चपेट में आया कैंपस्थल, 8 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Flash Floods: उत्तरी चीन में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ की चपेट में एक कैंपस्थल आ गया, जिसके चलते आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्‍य लापता है. बता दें कि नदियों या प्राकृतिक रूप से खूबसूरत स्थलों के किनारे तंबू लगाकर अस्थायी रूप से लोगों के ठहरने के लिए की जाने वाली व्यवस्था को कैंपस्थल कहा जाता है.

सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, शुरुआत में 13 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी, लेकिन रविवार की सुबह तक 8 शव बारामद कर लिए गए, जबकि एक लोग को सुरक्ष्ति बचा लिया गया. वहीं, 4 अन्‍य लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है.

बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में वृद्धि

बता दें कि उत्तरी चीन के उरद रियर बैनर में यह आपदा शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 10 बजे आई थी जो ‘इनर मंगोलिया ऑटोनॉमस’ क्षेत्र का एक बड़ा पहाड़ी इलाका है और अपने लोकप्रिय कैंपसाइट के लिए जाना जाता है. दरअसल, उत्तरी चीन में हाल के हफ्तों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं.

राजधानी में भी बारिश का कहर

इस महीने की शुरुआत में उत्तर-पश्चिमी गांसु प्रांत में आई बाढ़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 33 अन्य लापता हो गए थे. दरअसल, देशभर में भारी बारिश के कारण कई इलाके प्रभावित हुए है और हांगकांग में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.  वहीं, चीन की राजधानी बीजिंग में हाल के दिनों में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से 44 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग लापता हैं.

इसे भी पढें:-‘सरकार और विचारधारा से परे…बच्चों की मासूमियत की रक्षा करें’, मेलानिया ट्रंप ने पुतिन को लिखा पत्र

Latest News

शेख हसीना के समर्थन में उतरा UN, भड़के महासचिव गुटेरेस बोले-हम फांसी की सजा के खिलाफ हैं

New Delhi: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा दिए जाने के फैसले का जहां कुछ...

More Articles Like This