चीन के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Nursing Home Fire: भारत के पड़ोसी देश चीन से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है. इस आगजनी में 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह घटना चेंगदे शहर के लोंगहुआ काउंटी में हुई है. बुधवार यानी आज सुबह तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है.

एक व्‍यक्ति पुलिस कस्‍टडी में

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बुधवार को बताया कि 19 अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्‍चे शामिल हैं. सरकारी मीडिया ने कहा कि एक व्‍यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं दी गई है.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

बता दें कि, इसी साल जनवरी में चीने के हेबेई शहर के झांगजियाको में एक फूड मार्केट में आग लग गई थी. आग लगने की इस घटना में आठ लोगों की जान चली गई थी. वहीं 15 अन्य घायल हो गए थे. इससे एक महीने पहले पूर्वी चीन के रोंगचेंग शहर में एक निर्माण स्थल पर आग लगने की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी. चीन में भवन निर्माण के नियमों में ढिलाई और कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति लगातार लापरवाही के कारण घातक आग लगना आम बात है.

ये भी पढ़ें :- फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत, 63,000 करोड़ से अधिक के इसी डील को मिली मंजूरी,

 

Latest News

Satyapal Malik: नहीं रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

Satyapal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. वह लंबे...

More Articles Like This

Exit mobile version