SCO में भारत के बाद अब चीन ने भी आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज, पाकिस्‍तान को लेकर कही ये बात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Pakistan Relation: चीन में हुए शंघाई सहयोग संघठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकवाद पर भारत के कड़े रुख के बाद अब चीन भी आतंकियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है. इस दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि यदि इस्‍लामाबाद आतंकवाद-रोधी प्रयास करता है तो उसके इस कदम के प्रति चीन का समर्थन जारी रहेगा.

चीनी विदेश मंत्री ने बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार के साथ तियानजिन शहर में हुई बैठक में ये बात कही. साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान में कार्यरत चीनी नागरिकों और परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई. वांग यी ने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद के पूर्ण खात्मे तक सहयोग करता रहेगा. साथ ही उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि चीनी सरकार पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उसे भरोसा है कि इस्लामाबाद इस दिशा में हरसंभव कदम उठाता रहेगा.

चीन-पाकिस्तान मिलकर आतंक का करेंगे खात्मा

बीजिंग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विदेश मंत्री वांग यी ने चीन-पाकिस्तान की मित्रता को “अद्वितीय और समय की कसौटी पर खरी” करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय बैठकें रणनीतिक साझेदारी की गहराई को दर्शाती हैं.

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पर भी हुई चर्चा

इस अलावा, बइस बैठक के दौरान चीन और पाकिस्तान ने जिनपिंग के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) पर भी चर्चा की. हालांकि इस प्रोजेक्‍ट में भारत बाधा बना हुआ है. दरअसल, भारत ने सदैव चीन की इस चाल को विफल करने के लिए आवाज उठाई है. वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्‍ट के जरिए बताया कि दोनों नेताओं के बीच चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) और बहुपक्षीय सहयोग समेत आपसी हितों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.

इसे भी पढें:-भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

More Articles Like This

Exit mobile version